न बिजली, न गैस, फ्री में पानी गर्म करता है ये वॉटर हीटर 

24 Dec 2025

Photo: Pixabay

सर्दियों में बहुत से लोग वॉटर हीटर का यूज करते हैं. आमतौर पर लोग इलेक्ट्रिक या गैस हीटर का यूज करते हैं. 

Photo: Pixabay

मार्केट में ढेरों के सोलर वॉटर हीटर के ऑप्शन मौजूद हैं. यह बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के पानी गर्म करते हैं. 

Photo: Unsplash.com

सोलर वॉटर हीटर अलग-अलग वॉटर लीटर कैपिसिटी के साथ आते हैं, जिसमें 100 लीटर से लेकर 2 हजार लीटर तक शामिल है. 

Photo: Unsplash.com

घरेलू यूज के लिए 100, 200 या 300 लीटर कैपिसिटी वाला सोलर वॉटर हीटर खरीद सकते हैं.  

Photo: Pixabay

इंडियामार्ट जैसे पोर्टल 14 हजार रुपये में 100 लीटर कैपिसिटी वाला सोलर वॉटर हीटर नजर आया. हालांकि इंडियामार्ट पर बहुत कम सेलर हैं जो सिंगल पीस सेल करते हैं. 

Photo: Pixabay

सोलर हीटर को घर की छत पर इंस्टॉल कराना पड़ता है. दिन की धूप में यह ठंडे पानी को गर्म करता है और उसको एक टैंक में स्टोर करता है.

Photo: Unsplash.com

एक बार पानी गर्म होने के बाद वह टैंक में लंबे समय तक गर्म रहता है, जिसको जरूरत के हिसाब से कभी भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए कोई बिजली या गैस आदि का खर्च नहीं होता है. 

Photo: Unsplash.com

सोलर वॉटर हीटर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे आपके पास खुद की छत होनी चाहिए, दिन के समय सूरज की रोशनी होनी चाहिए.

Photo: Pixabay

सोलर वॉटर हीटर खरीदते समय समय टैंक लीटर कैपिसिटी का चुनाव करें. घर में 1-2 लोग हैं तो 100 लीटर का सोलर वॉटर हीटर काफी है. 

Photo: Pixabay

परिवार में 2-3 लोग हैं तो 200 लीटर कैपिसिटी और 3-4 लोग होने पर 250 लीटर से ज्यादा कैपिसिटी वाला सोलर वॉटर हीटर चुनें. 

Credit: Credit name