TWS इयरबड्स बिगाड़ देंगे कानों की तबियत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती 

9 Nov 2025

Photo: PEXEL

TWS और हेडफोन का यूज आम हो गया है. सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने पोस्ट करके बताया है कि TWS लगातार यूज करने की वजह से उसके कान में प्रॉब्मल हो गई है.

TWS का यूज आम बात 

photo unsplash

अब सवाल आता है कि इयरबड्स की वजह से क्या कान में या सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है? इसको लेकर ढेरों यूजर्स ने पोस्ट भी किया. 

TWS के नुकसान? 

Photo: AI Generated

दरअसल, कई एक्सपर्ट बताते हैं कि TWS का जरूरत से ज्यादा यूज करना और गलत तरीके से इस्तेमाल करना, कानों के लिए परेशानी बन सकते हैं. जानते हैं कि इयरबड्स कैसे कानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

आप भी नहीं करते ये गलती 

Photo: AI Generated

TWS की मदद से अगर हाई वॉल्यूम पर म्यूजिक सुनते हैं तो यह इयर ड्रम को नुकसान पहुंचा सकता है. बहुत से लोग इयरबड्स को इयर कैनाल पर लगाते हैं और फुल वॉल्यूम पर म्यूजिक सुनते हैं. 

हाई वॉल्यूम सुनना 

Photo: AI Generated

इयरबड्स या हेडफोन को गलत तरीके और हाई वॉल्यूम पर यूज करने पर ये सुनने के सेल्स को डैमेज कर सकते हैं. ये सेल्स साउंड को सुनते हैं, समझते हैं उसके बाद ब्रेन को सिग्नल सेंड करते हैं. 

सेल्स डैमेज 

Photo: AI Generated

TWS और हेडफोन को सही तरीके से यूज करना चाहिए. वॉल्यूम हमेशा मीडिया से कम रखनी चाहिए. 

कैसे रखें सेफ 

Photo: AI Generated

मीडियम वॉल्यूम होने के बावजूद  सुनने में प्रॉब्लम आती है. ऐसे में एक बार डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. 

डॉक्टर को दिखाने की जरूरत 

Photo: AI Generated

कई लोगों की सुनने की क्षमता पहले से प्रभावित होती है. इसके बाद जब वे तेज आवाज में TWS सुनने की कोशिश करते हैं  तो यह उनके लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है.

तेज आवाज से बढ़ेगी प्रॉब्लम

Photo: AI Generated

एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि TWS, हेडफोन को एक घंटे तक लगातार यूज ना करें. ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 60 मिनट यूज के बाद ब्रेक लेना जरूरी है.  

1 घंटे से ज्यादा यूज ना करें 

photo unsplash