iPhone 17 Pro नहीं, इस फोन को इस्तेमाल कर रहे हैं शाहरुख खान

24 Sep 2025

Photo: ITG

सेलिब्रिटी कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं, इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. अक्सर लोग इंटरनेट पर भी इस बारे में इस्तेमाल करते हैं. 

कौन-सा फोन कर रहे हैं यूज? 

Photo: PTI

वैसे एक सामान्य धारणा ये भी है कि सेलिब्रिटीज हमेशा महंगे फोन्स ही यूज करते हैं. हाल में शाहरुख खान की एक तस्वीर सामने आई है.

सामने आई SRK की फोटो

Photo: PTI

इस तस्वीर में उनके हाथ में iPhone दिख रहा है. ये फोन iPhone 17 सीरीज का हिस्सा तो नहीं है, जो हाल में लॉन्च हुई है. 

नहीं है लेटेस्ट फोन 

Photo: PTI

इसका मतलब साफ है कि उनके हाथ में पुराना iPhone मॉडल है. शाहरुख खान का टेक्नोलॉजी लव कई बार इंडस्ट्री से जुड़े लोग बता चुके हैं. 

पिछले साल हुआ था लॉन्च 

Photo: PTI

इस हिसाब से ये iPhone 16 Pro सीरीज का डिवाइस होगा. साइज के हिसाब से ये iPhone 16 Pro लग रहा है.

कौन-सा फोन हो सकता है? 

Photo: PTI

ये फोन पिछले साल लॉन्च हुआ था, जिसका अपडेटेड वर्जन iPhone 17 Pro है. लेटेस्ट वर्जन में आपको बैक साइड में बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. 

बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा 

Photo: PTI

खैर शाहरुख खान की ये तस्वीर हाल में हुए नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी की है. 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है. 

कब की हैं फोटोज 

Photo: PTI

उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म जवान के लिए दिया गया है. अवॉर्ड सेरेमनी में उनके साथ रानी मुखर्जी, विक्रांत मैसी और मोहनलाल भी बैठे हुए थे.

साथ में दूसरे स्टार्स भी आएं नजर

Photo: PTI

ना सिर्फ शाहरुख खान की फोन के साथ फोटो सामने आई है, बल्कि उनकी और रानी मुखर्जी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं. iPhone 16 Pro की लॉन्च प्राइस 1.15 लाख रुपये थी. अब सेल में सस्ता मिल रहा है. 

लोग शेयर कर रहे हैं तस्वीरें 

Photo: PTI