करोड़ों की घड़ी पहनकर शाहरुख ने की एंट्री, वायरल हुआ वीडियो 

21 Jan 2026

Photo: PTI

हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर शाहरुख खान हाल ही में एक अवॉर्ड शो में नजर आए, जिसका नाम Joy Awards 2026 है. 

Photo: PTI

सउदी अरब के रियाद में हुए इस अवॉर्ड शो के दौरान किंग खान ने धमाकेदार एंट्री मारी. सोशल मीडिया पर उनके आउटफिट से लेकर उनकी वॉच चर्चाओं में है. 

Photo: InstaCelebrity Watch Spotter

ब्लैक आउटफिट के साथ उन्होंने एक शानदार और प्रीमियम घड़ी पहनी थी. इंस्टाग्राम अकाउंट सेलेबवॉचस्पॉटर के मुताबिक, SRK ने Rolex Daytona पहनी है.

Photo: InstaCelebrity Watch Spotter

पोस्ट के मुताबिक, ये व्हाइट गोल्ड Rolex Daytona है, जिसमें सिल्वर शीन ऑब्सिडियान डायल है. 

Photo: PT

SRK की कलाई में नजर आने वाली घड़ी के डायल के चारों तरफ टोटल 36 ब्लू नीलम को यूज किया गया है. 

Photo: PT

व्हाइट गोल्ड Rolex Daytona में अंदर तरफ टाइम बताने के लिए 11 ब्लू सफायर का यूज किया गया है.

Photo: PT

व्हाइट गोल्ड Rolex Daytona की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है. chrono24.in नाम के पोर्टल पर यह वॉच लिस्ट है. 50 लाख की 28 फॉर्चूनर खरीदेंगे तो उनकी कीमत करीब 14 करोड़ होगी.  

Photo: Toyota

शाहरुख खान इससे पहले एक फोटोशूट के दौरान 7 लाख अमेरिकी डॉलर वाली वॉच पहने हुए थे. भारतीय करेंसी में इसकी में 5.90 करोड़ रुपये है.

Photo: Insta/Pooja Dadani/shelon santos

SRK की 5.90 करोड़ रुपये वाली घड़ी का नाम Audemars Piguest की वॉच है. इस वॉच को रोज गोल्ड से तैयार किया है. 

Read Next