6 Nov 2025
Photo:instagram/iamsrk
शाहरुख खान सिर्फ एक्टिंग के किंग नहीं हैं बल्कि वे स्टाइल के भी बादशाह हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो असल में उनकी अपकमिंग फिल्म का टाइटल रिवील हुआ है.
Photo:instagram/iamsrk
वीडियो में किंग खान को दिखाया है. इस दौरान वह काला चश्मा, डेनिम शर्ट और ब्लू जींस में जनर आएं हैं. उनकी कलाई में एक वॉच भी है.
Photo: PTI
SRK की कलाई में नजर आने वाली घड़ी ने कई लोगों को अट्रैक्ट किया. आइये इस वॉच के बारे में जानते हैं.
Photo: luxury.tatacliq.com
SRK के कलाई में Konstantin Chaykin Dracula Joker नाम की वॉच है, जिस पर एक ड्रैकुला फेस बना हुआ है. ये एक महंगी वॉच है.
Photo: luxury.tatacliq.com
लग्जरी टाटाक्लिक नाम के पोर्टल पर Konstantin Chaykin Dracula Joker वॉच लिस्टेड है. पोर्टल पर इसकी कीमत 46 लाख रुपये है. ये कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर कार से भी ज्यादा है.
Photo:instagram/iamsrk
टोयोटा फॉर्चूनर के बेस मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 33 लाख रुपये है. इसके बाद RTO, इंश्योरेंस आदि का चार्ज लगाया जाता है.
Photo: toyotabharat
Konstantin Chaykin Dracula के डायल पर फिक्शन मूवी में नजर आने वाला ड्रैकूला का फेस बनाया है. इसमें एक बड़ी स्माइल और उसके अंदर छोटे दांतों के साथ दो बड़े दांत दिए हैं.
Photo: luxury.tatacliq.com
SRK की कलाई में नजर आने वाली वॉच में 42mm का केस दिया है. केस को स्टील और ब्रॉन्ज से तैयार किया गया है. इसपर एंटीरिफ्लेक्टिव कोटिंग का यूज किया है.
Photo: luxury.tatacliq.com
शाहरुख खान की नई मूवी किंग आ रही है, जो साल 2026 में रिलीज होगी. इसका ट्रेलर आ गया है और SRK के लुक्स की काफी तारीफ हो रही है.
Photo: AFP