19 Sep 2025
Photo: ITG
Samsung और Apple का कंपटीशन जगजाहिर है. दोनों कंपनियां प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक दूसरे की क्लोजेस्ट कॉम्पिटिटर हैं.
Photo: ITG
यही वजह है कि सैमसंग कई मौकों पर ऐपल को ट्रोल करता है. अब ब्रांड ने एक नया ऐड जारी किया है, जिसमें इन-डायरेक्ट तरीके से ऐपल को टार्गेट किया है.
Photo: ITG
कंपनी ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें अपने AI फोन पर मिल रहे डिस्काउंट को दिखाया है. साथ एक डिब्बे को दिखाया है.
Photo: ITG
ब्रांड ने लिखा है कि बिना AI के आपका फोन सिर्फ एक और डिब्बे जैसा है. ये कॉमेंट कंपनी ने सीधे तौर पर ऐपल को टार्गेट करते हुए लिखा है.
Photo: ITG
चूंकि, हाल में लॉन्च हुए Apple iPhone 17 सीरीज में कंपनी ने ना के बराबर AI का जिक्र किया. जो किया वो भी सिर्फ फोटो और कैमरा के मामले में.
Photo: ITG
रियल लाइफ में भी Apple AI के मामले में कंपटीशन से काफी पीछे हैं. खासकर सैमसंग और गूगल का इस सेगमेंट में दबदबा है.
Photo: ITG
दोनों ही ब्रांड्स ने AI को अपने स्मार्टफोन में बेहतरीन तरीके से इंटीग्रेट किया है. इसका इस्तेमाल आप डे-टू-डे लाइफ में कर सकते हैं.
Photo: ITG
सैमसंग अपने सस्ते फोन्स में भी सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसलेशन और दूसरे फीचर्स दे रहा है. वहीं ब्रांड के प्रीमियम फोन्स भी आने वाली सेल में आकर्षक प्राइस पर मिलेंगे.
Photo: ITG
Flipkart और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 23 सितंबर से सेल शुरू होने वाली है. इस सेल का फायदा उठाकर आप बड़ी बचत कर सकते हैं.
Photo: ITG