GST कट के बाद Samsung सेल का ऐलान, सस्ते में मिलेंगे AC-TV और फोन

23 Sep 2025

Photo: AI Generated

Samsung ने Fab Grab Fest सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप टीवी, स्मार्टफोन, AC और दूसरे प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. 

सेल का किया ऐलान 

Photo: AI Generated

खासकर 22 सितंबर से लागू हुई नई GST दरों के बाद कई प्रोडक्ट्स सस्ते हुए हैं. GST कट के बाद AC, TV और मॉनिटर की कीमतें कम हो गई हैं. 

GST दरों में हुआ बदलाव 

Photo: AI Generated

सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स पर 53 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है. आप ब्रांड के फ्लैगशिप फोन्स पर सबसे ज्यादा बचत कर सकते हैं. 

सस्ते में मिलेंगे फोन्स 

Photo: Unsplash

कंपनी Galaxy Z Fold 7, Flip 7, S25 Ultra, S24 FE, Galaxy A56 और दूसरे फोन्स पर 12 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. 

कई हजार का है डिस्काउंट 

Photo: Unsplash

वहीं Galaxy Book 5 Pro 360, Galaxy Book 5 और Book 4 पर 59 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. इन पर 17,490 रुपये की बचत कर सकते हैं. 

लैपटॉप पर भी मिलेगा डिस्काउंट

Photo: Unsplash

सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर आप बड़ी बचत कर सकते हैं. कंपनी के Frame, Neo QLED और दूसरे मॉडल पर 51 परसेंट तक डिस्काउंट मिलेगा. 

TV पर मिलेगी छूट 

Photo: AI Generated

इसके अलावा रेफ्रिजरेटर पर भी 46 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी 20 साल तक वारंटी डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर पर दे रही है.

सस्ते में खरीद पाएंगे फ्रिज

Photo: Samsung

वॉशिंग मशीन पर 48 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं माइक्रोवेव पर आप सेल का फायदा उठाकर 39 परसेंट तक की बचत कर सकते हैं.

वॉशिंग मशीन पर भी मिलेगी छूट

Photo: Samsung

Samsung AC पर 48 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी दे रही है. इन सभी प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर भी मिलेगा.

सस्ते में खरीद सकते हैं AC 

Photo: AI Generated