24 Dec 2025
Photo: Samsung
Samsung ने इस साल अपना सबसे पतला फोन Galaxy S25 Edge लॉन्च किया है. हालांकि इस फोन की सेल बहुत अच्छी नहीं हो रही है.
Photo: Samsung
इसकी वजह संभवतः फोन की कीमत है. 1,09,999 रुपये में लॉन्च हुआ Galaxy S25 Edge लोगों को खासा पसंद नहीं आया है.
Photo: Samsung
ऐसा ही कुछ हाल ऐपल के iPhone Air की भी रहा है. खैर Galaxy S25 Edge की खराब सेल को देखते हुए कंपनी एक बड़ा फैसला ले सकती है.
Photo: Samsung
रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी ने Galaxy S26 Edge को लॉन्च करने का प्लान ड्रॉप कर दिया है. यानी ये फोन कभी लॉन्च नहीं होगा.
Photo: Samsung
लोगों को ज्यादा कीमत वाले अल्ट्रा स्लिम फोन पसंद नहीं आ रहे हैं. इस वजह से कंपनी Galaxy S25 Edge का सक्सेसर लॉन्च नहीं करेगी.
Photo: Samsung
द कोरिया इकोनॉमिक डेली के मुताबिक सैमसंग ने Galaxy S26 Edge के डेवलपमेंट पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
Photo: Samsung
पहले माना जा रहा था कि ये फोन Samsung Galaxy S26 लाइनअप में प्लस वेरिएंट को रिप्लेस कर सकता है.
Photo: Samsung
अब सैमसंग पुराने पैटर्न पर वापस लौटने की तैयारी कर रही है. S26 सीरीज में कंपनी बैलेंस्ड हार्डवेयर पर फोकस करेगी.
Photo: Samsung
कंपनी साल 2026 की शुरुआत में ही अपनी Samsung Galaxy S26 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है.
Photo: Samsung