18 हजार रुपये का प्राइस कट, अब इतने में मिल रहा Samsung का फोन

29 Dec 2025

Credit: Credit Name

Samsung Galaxy S25 Plus हैंडसेट पर बड़ा प्राइस कट हुआ है. फ्लिपकार्ट पर साल की आखिरी बड़ी सेल के दौरान अच्छी सेविंग करने को मौका मिल रहा है. 

Credit: Credit name

फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल जारी है, जहां पर Samsung Galaxy S25 प्लस हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. 

Credit: Credit name

फ्लिपकार्ट सेल बैनर पर लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि 74,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस डील में सभी ऑफर्स को शामिल किया गया. 

Credit: Credit name

Samsung Galaxy S25 Plus की लॉन्चिंग के दौरान कीमत 92,999 रुपये थी. अब हैंडसेट को 18 हजार रुपये के प्राइस कट के साथ खरीदा जा सकेगा. 

Credit: Credit name

सैमसंग के इस हैंडसेट पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी. 

Credit: Credit name

Samsung Galaxy S25 Plus में 6.7 inch Quad HD+ डिस्प्ले है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगाया है.

Credit: Credit name

सैमसंग के इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 8 Elite  प्रोसेसर  और 8GB Ram का यूज किया है. इसमें स्टोरेज के दो ऑप्शन मिलते हैं. 

Credit: Credit name

Samsung Galaxy S25 Plus में  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

Credit: Credit name

Samsung Galaxy S25 Plus में 4900mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग मिलेगी. 

Credit: Credit name

Samsung Galaxy S25 Plus में 7 साल के एंड्रॉयड अपडेट दिया जाएगा.

Credit: Credit name