Samsung S24 5G पर 35 हजार रुपये का प्राइस कट, Flipkart पर इस कीमत में मिलेगा 

19 Sep 2025

Photo: ITG

Flipkart पर बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है. सेल के शुरू होने से पहले कई डील्स को अनवील किया जा चुका है. 

आ रही Flipkart Sale

Photo: ITG

Samsung Galaxy S24 5G को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान के 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 74,999 रुपये थी. 

इस कीमत में किया लिस्ट

Photo: ITG

Samsung Galaxy S24 5G  को फ्लिपकार्ट की अपकमिंग सेल के दौरान खरीदने पर 35 हजार रुपये तक की सेविंग होगी.

35 हजार रुपये होगी सेविंग

Photo: Samsung.com

Samsung Galaxy S24 5G के साथ Galaxy AI के फीचर्स मिलते हैं. इससे यूजर्स को सर्कल टू सर्च समेत कई फीचर्स मिलेंगे.

मिलेंगे AI फीचर्स 

Photo: ITG

Samsung Galaxy S24 5G में 6.2 Inch का Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले दिया है. इसमें  2600 nits की पीक ब्राइटनेस दी है. 

Samsung S24 5G का डिस्प्ले 

Photo: Samsung.com

सैमसंग गैलेक्सी एस 24 5G में क्वालकॉम स्पैनड्रैगन जेन 3 चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ 8GB Ram का सपोर्ट मिलता है.

 S24 5G का प्रोसेसर 

Photo: Samsung.com

Samsung Galaxy S24 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. फ्रंट पर 12MP का कैमरा दिया गया है. 

Samsung S24 5G का कैमरा 

Photo: ITG

Samsung Galaxy S24 5G में 4000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 25W का वायर चार्जिंग का सपोर्ट दिया है.

Samsung S24 5G की बैटरी

Photo: Samsung.com

आने वाले दिनो में Samsung Galaxy S24 5G पर डील्स के साथ शर्तों का भी खुलासा होगा. इसके लिए सेल लाइव करने का इंतजार करना होगा.  

शर्तों का होगा खुलासा

Photo: ITG