रूम हीटर से लगी आग और जला नोएडा का फ्लैट, ना करें ये गलती

29 Dec 2025

Photo: Amazon.in

रूम हीटर की मदद से भले ही कड़ाके की ठंड से राहत मिलती हो, लेकिन कई बार रूम हीटर खतरनाक भी साबित होते हैं. 

Photo: Amazon.in

नोएडा के एक फ्लैट में रूम हीटर की वजह से आग लग गई. ये मामला बीते सप्ताह का है, जहां एक शख्स के फ्लैट में सर्वेंट एरिया में रखे हीटर में आग लग गई. 

Photo: Amazon.in

इसके बाद आग पूरे घर में फैल गई और फ्लैट से तेज धुआं निकलने लगा. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी.

Photo: Amazon.in

सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में कोई भी शख्स चोटिल नहीं हुआ. . 

Photo: Amazon.in

आप भी अपने घर में रूम हीटर चलाते हैं तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. रूम हीटर में ऑटो पावर कट का ऑप्शन होना चाहिये. 

Photo: Amazon.in

रूम हीटर के अंदर ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन नाम का फीचर होता है. यह फीचर रूम हीटर के बहुत ज्यादा गर्म होने पर उसे स्विच ऑऱफ कर देता है. 

Photo: Amazon.in

रूम हीटर को यूज करते समय हमेशा सही प्लग और शॉकेट का यूज करना चाहिए. गलत शॉकेट का यूज करने पर शॉट सर्किट का डर रहता है.  

Photo: Unsplash.com

रूम हीटर चलाते समय उसको पर्दे, कपड़ों आदि से दूर रखना चाहिए. रूम हीटर को बिस्तर पर रखकर नहीं चलाना चाहिए. 

Photo: Unsplash.com

रूम हीटर को लगातार चलाकर ना रखें. कुछ समय के बाद उसको बंद कर देना चाहिए. रूम हीटर को लगातार चलाने से उसकी बॉडी पिघलकर जल जाती है. 

Photo: Unsplash.com