14,999 रुपये में मिल रहा iPhone 11, क्या आपको खरीदना चाहिए? 

11 June 2025

फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट कम है, तो आपके पास रिफर्बिश्ड फोन्स का भी ऑप्शन है. यानी आपका पुराने फोन को खरीद सकते हैं. 

कम बजट है, तो क्या करें? 

कई वेबसाइट्स हैं, जो इस तरह के प्रोडक्ट्स बेचती है. ऐसी ही एक डील Control Z पर मिल रही है, जिसके तहत आप 15 हजार रुपये में iPhone 11 खरीद पाएंगे. 

iPhone 11 पर है ऑफर 

कंपनी Renewed iPhone 11 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचेगी. इस कीमत पर फोन 13 जून को उपलब्ध होगा. 

15 हजार में मिलेगा फोन 

अब सवाल है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए. इस फोन को खरीदने के कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी हैं. हमें दोनों को समझना होगा. 

क्या आपको खरीदना चाहिए? 

सबसे पहले तो आपको 15 हजार रुपये में एक iPhone मिलेगा. नए iPhone के लिए आपको कम से कम 40 हजार रुपये खर्च करना होगा. 

कई फायदे मिलेंगे आपको 

कम बजट में आने वाले इस फोन में किसी भी एंड्रॉयड फोन के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस, कैमरा और सिक्योरिटी मिलेगी.

बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी 

नुकसान की बात करें, तो आप लगभग 6 साल पुराना फोन खरीद रहे हैं, जिसे पहले किसी ने यूज किया है. इसे संभवतः अब कोई सॉफ्टवेयर अपडेट भी ना मिले. 

6 साल पुराना है फोन 

बैटरी हेल्थ, 5G कनेक्टिविटी का ना होना और कैमरा कॉन्फिग्रेशन भी पुराना होगा. साथ ही 64GB स्टोरेज बहुत कम होता है, जो जल्द ही भर जाएगा.

बैटरी हेल्थ और अपडेट्स 

रिफर्बिश्ड फोन खरीदने से पहले आपको इसे अच्छी तरह से चेक करना होगा. वहीं इस बजट में आपको ठीक-ठाक स्पेक्स वाला एंड्रॉयड फोन भी मिल जाएगा, जो बेहतर डील हो सकता है.

एंड्रॉयड फोन खरीद सकते हैं