By: Aajtak.in
Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट MI.Com और Amazon पर लिस्टेड है.
Redmi के इस फोन पर मिलने वाली डील और कीमत से पहले इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं. यह हैंडसेट 6.67 inch के FHD+ Super AMOLED स्क्रीन में आता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स और 1200nits की ब्राइटनेस दी है.
रेडमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 33W Max चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यह चार्जर बॉक्स में मिलेगा. इसमें USB OTG का भी सपोर्ट है.
रेडमी के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है. सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा सेंसर 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है.
रेडमी के इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें Adreno 619 GPU दिया है.
रेडमी के इस मोबाइल में IR Blaster फीचर है, जो मोबाइल फोन से TV, AC और अन्य रिमोट ऑपरेटेड प्रोडक्ट को चलाने में मदद करेगा.
Redmi Note 12 5G को सस्ते में Amazon और Mi.com से खरीद सकते हैं. दोनों ही जगह 2000 रुपये का डिस्काउंट लिस्टेड है. 4GB Ram वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये है, डिस्काउंट के बाद इसे 14999 रुपये में खरीद सकेंगे.
डिस्काउंट के लिए HDFC bank credit या डेबिट कार्ड से EMI का ऑप्शन चुनना होगा, उसके बाद 2000 रुपये के ऑफर का फायदा उठा सकेंगे. फुल पेमेंट करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
Redmi Note 12 5G में स्मूद एक्सपीरियंस के लिए 5GB Virtual Ram का फीचर है. इससे हैवी ग्राफिक्स वाले गेम भी आसानी से खेल सकेंगे.