फोन के चार्जर से चार्ज हो जाएगी TV-AC के रिमोट की बैटरी, इतनी है कीमत

14  Sep 2025

Photo: Amazon.in

स्मार्ट टीवी से लेकर AC के रिमोट में यूज होने वाली AAA बैटरी की पावर खत्म होने के बाद उन्हें बदलना पड़ता है. ऐसे में न्यू बैटरी खरीदनी पड़ती है.  

टीवी-AC के रिमोट की बैटरी 

Photo: AI Generated

खराब हो चुकी बैटरी को कचरे में फेंकने की वजह से ना सिर्फ प्रदूषण होता है, बल्कि न्यू बैटरी खरीदने में रुपये भी खर्च होते हैं.

बैटरी से होता है प्रदूषण

Photo: AI Generated

यहां कुछ AAA बैटरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बार-बार चार्च किया जा सकता है. इन्हें मोबाइल के चार्जर से ही चार्ज किया जा सकता है. ऐसे में बार-बार न्यू बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं होगी. 

मोबाइल चार्जर से होंगी चार्ज 

Photo: Amazon.in

बाजार में ढेरों रिचार्जेबल बैटरी मौजूद हैं, जिन पर टाइप C पोर्ट का सपोर्ट होता है. इन पोर्ट में मोबाइल चार्जर को लगाकर चार्ज किया जा सकता है. 

दिया जाता है टाइप C सपोर्ट 

Photo: AI Generated

रिचार्जेबल AAA बैटरी के अंदर चार्जिंग इंडिकेटेर दिए हैं. चार्जिंग के दौरन ये लाइट ब्लिंक होती है. एक बार चार्ज होने के बाद लाइट ऑन ही रहती है. 

चार्जिंग आसान 

Photo: AI Generated

रिचार्जेबल AAA बैटरी को बाजार में 500 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. यहां कई कैपिसिटी के बैटरी सेल मिलते हैं. 

ये है कीमत? 

Photo: AI Generated

रिचार्जेबल बैटरी के अंदर  Lithium Ion का यूज होता है, ये ड्राई बैटरी से अलग होती हैं. इन बैटरी को आसानी से चार्ज किया जा सकता है.

लीथियम आयन बैटरी 

Photo: AI Generated

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक एक  बैटरी को 1200 बार तक चार्ज किया जा सकता है. 

कितनी बार चार्जिंग 

Photo: AI Generated

रिचार्जेबल AAA बैटरी खरीदते समय उसकी चार्जिंग प्रोटेक्शन का ध्यान रखें. लीथियम ऑयन बैटरी में फटने का खतरा होता है, जिससे आपको या आपके घर को नुकसान हो सकता है. ऐसे में चार्जिंग प्रोटेक्शन होना चाहिए.

चार्जिंग प्रोटेक्शन का रखें ध्यान 

Photo: AI Generated