25 Dec 2025
Photo: Realme
Realme ने पिछले हफ्ते अपनी Narzo 90 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को जबरदस्त रिस्पॉन्स पहली सेल में मिला है.
Photo: Realme
कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Narzo 90 और Narzo 90x को लॉन्च किया है, जिनकी पहली सेल 24 दिसंबर को हुई.
Photo: Realme
रियलमी की मानें, तो ये कंपनी की Narzo सीरीज में पिछले तीन साल की सबसे मजबूत सेल है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हुई है.
Photo: Realme
कंपनी ने बताया कि Narzo 90 और Narzo 90x की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स सिर्फ 12 घंटे में बिक गई हैं. ये दोनों फोन ऐमेजॉन पर उपलब्ध हैं.
Photo: Realme
रियलमी ने बताया कि Narzo 90x ऐमेजॉन पर बेस्ट सेलर फोन बन गया है. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है.
Photo: Realme
Narzo 90x में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 6.8-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
Photo: Realme
इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू में लॉन्च किया है. इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये का है.
Photo: Realme
वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. पहले सेल में फोन पर कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है.
Photo: Realme
इस फोन पर 2000 रुपये की बचत की जा सकती है. Narzo 90 को कंपनी ने 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
Photo: Realme