12 घंटे में बिकी 1 लाख यूनिट्स, इस सस्ती फोन सीरीज की हुई बंपर सेल

25 Dec 2025

Photo: Realme

Realme ने पिछले हफ्ते अपनी Narzo 90 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को जबरदस्त रिस्पॉन्स पहली सेल में मिला है. 

24 दिसंबर को हुई सेल 

Photo: Realme

कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Narzo 90 और Narzo 90x को लॉन्च किया है, जिनकी पहली सेल 24 दिसंबर को हुई. 

Photo: Realme

रियलमी की मानें, तो ये कंपनी की Narzo सीरीज में पिछले तीन साल की सबसे मजबूत सेल है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से हुई है.

Photo: Realme

कंपनी ने बताया कि Narzo 90 और Narzo 90x की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स सिर्फ 12 घंटे में बिक गई हैं. ये दोनों फोन ऐमेजॉन पर उपलब्ध हैं. 

Photo: Realme

रियलमी ने बताया कि Narzo 90x ऐमेजॉन पर बेस्ट सेलर फोन बन गया है. ये फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है.

Photo: Realme

Narzo 90x में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 6.8-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

Photo: Realme

इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन- नाइट्रो ब्लू और फ्लैश ब्लू में लॉन्च किया है. इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये का है. 

Photo: Realme

वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. पहले सेल में फोन पर कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है.

Photo: Realme

इस फोन पर 2000 रुपये की बचत की जा सकती है. Narzo 90 को कंपनी ने 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

Photo: Realme