iPhone 17 से 458 गुना महंगी है रणबीर कपूर की ये वॉच, वायरल हुआ वीडियो 

1 Oct 2025

Photo: Insta/@ranbirkapoorofficial

रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपना बर्थडे मनाया. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ब्लू कलर की वॉच पहने हुए हैं. 

रणबीर कपूर का बर्थडे 

Photo: Insta/@ranbirkapoorofficial

इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और फोटो हैं, जिममें उनका आउटफिट सिंपल और अट्रैक्टिव है. ओरेंज टीशर्ट और स्काई ब्लू जींस के साथ उन्होंने डार्क ब्लू कलर की वॉच पहनी थी. 

इंस्टाग्राम पर आया वीडियो 

Photo: Insta/@ranbirkapoorofficial

जब हमने इसके बारे में पड़ताल की तो पता चला कि रणबीर कपूर की कलाई में नजर आने वाली वॉच Richard Mille RM 67-02 है. 

पहनी प्रीमिमय वॉच  

Photo: richardmille.com

इंस्टाग्राम अकाउंट विरल भयानी ने पोस्ट करके दावा किया है कि रणबीर कपूर की कलाई में नजर आने वाली वॉच Richard Mille RM 67-02 AUTOMATIC ALEXIS PINTURAULT है. इसकी कीमत 3.8 करोड़ रुपये है. 

वॉच की कीमत 

Photo: Insta/@ranbirkapoorofficial

लेटेस्ट iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये है. हालांकि जब 458 iPhone 17 खरीदेंगे तो उनकी कीमत करीब 3.8 करोड़ रुपये होगी. 

आईफोन 17 की कीमत 

Photo: Insta/@ranbirkapoorofficial

Richard Mille RM 67-02 का केस क्वार्ट्स टीपीटी और कार्बन टीपीटी से तैयार किया है. इसका डायमीटर 38.7 मिमी का है. इसकी थिकनेस लगभग 7.8 मिमी है. 

RM 67-02 की वॉच 

Photo: Insta/@ranbirkapoorofficial

Richard Mille RM 67-02 एक वॉटर रेसिस्टेंस वॉच है. इसको 3 ATM रेटिंग मिली है, जिसकी वजह से यह 30 मीटर पानी के अंदर तक जाने के बाद भी खराब नहीं होगी. 

वॉटर रेसिस्टेंस

Photo: Insta/@ranbirkapoorofficial

वॉच के डायल के डिजाइन की बात करें तो इसमें Skeletonized टाइटेनियम डायल, Black DLC कोटिंग और हाथ से पेंटेड रंग दिए हैं. 

डायल का डिजाइन 

Photo: richardmille.com

रणबीर कपूर के कलाई में नजर वाली वॉच के कंफर्ट की बात करें तो इसमें रबर से तैयार की स्ट्रैप्स है. उनके  हाथ में यह बहुत स्टाइलिश भी लग रही है. 

कंफर्ट के लिए खास स्ट्रैप्स

Photo: richardmille.com