रेलवे के नए ऐप RailOne से कैसे बुक करें ट्रेन टिकट, आसान है तरीका

12 Sep 2025

Photo: Google Play Store

रेलवे का नया ऐप RailOne कुछ वक्त पहले ही लॉन्च हुआ है. इस ऐप का इस्तेमाल आप टिकट बुकिंग से लेकर खाना ऑर्डर तक के लिए कर सकते हैं.

हाल में हुआ है लॉन्च 

Photo: Google Play Store

इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इस पर टिकट भी पहले के मुकाबले आसाने से बुक हो जाता है.

बहुत आसान है यूज करना 

Photo: Google Play Store

RailOne पर लॉगइन के बाद आपको कई विकल्प मिलेंगे. यहां से आप रिजर्वेशन, अनरिजर्व और प्लेटफॉर्म टिकट तीनों खरीद सकते हैं. 

कई विकल्प मिलेंगे 

Photo: Google Play Store

मान लीजिए आपको रिसर्वेशन का टिकट बुक करना है, तो आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद डिटेल्स एंटर करनी होंगी. 

चुनना होगा रिसर्वेशन टिकट 

Photo: Google Play Store

तारीख, कोटा, स्टेशन का नाम और दूसरे विकल्प को चुनने के बाद आपको ट्रेन सर्च करनी होगी. यहां आपको उपलब्धता चेक का विकल्प भी मिलेगा. 

डिटेल्स करनी होगी एंटर 

Photo: Google Play Store

इस पर क्लिक करके आप चेक कर पाएंगे कि किस ट्रेन में सीट उपलब्ध है. अब आपको उस ट्रेन में क्लास चुन कर प्रक्रिया आगे बढ़ानी होगी.

उपलब्धता चेक करना होगा

Photo: Google Play Store

यहां आपको पैसेंजर की डिटेल्स एंटर करनी होगी और उसे रिव्यू करना होगा. रिव्यू के बाद आपको पेमेंट का तरीका चुनना होगा.

चुनाना होगा पेमेंट का तरीका 

Photo: Google Play Store

इस तरह से आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. ये ऐप वेबसाइट के मुकाबले फास्ट है और यहां यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर मिलेगा.

मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस 

Photo: Google Play Store

RailOne पर आप ना सिर्फ टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रेन स्टेटस, कोच पोजिशन, फुड ऑर्डर और PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

कई विकल्प मिलते हैं 

Photo: Google Play Store