01 July 2025
भारतीय रेलवे ने RailOne ऐप को लॉन्च कर दिया है. इस एक ऐप पर आपको तमाम सुविधाएं मिलेंगी. टिकट बुकिंग से ट्रेन की डिटेल तक आप इस पर पता कर पाएंगे.
ये रेलवे का सुपरऐप है, जिस पर आपको IRCTC की टिकट बुकिंग, अनरिजर्व टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा.
इसके अलावा आप PNR और ट्रेन का स्टेटस इस पर चेक कर पाएंगे. कोच पोजिशन, रेल मदद, ट्रैवल फीडबैक और दूसरी डिटेल्स भी आपको इस पर मिलेंगी.
इस ऐप को इसलिए लॉन्च किया गया है कि ताकि यूजर्स को एक ही जगह पर सभी डिटेल्स मिलें. इस पर आपको रेलवे की तमाम सर्विसेस मिलेंगी.
ये ऐप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. यहां आप सिंगल लॉगइन में कई काम कर पाएंगे.
यूजर्स अपने मौजूदा RailConnect या UTSonMobile क्रेडेंशियल से लॉगइन कर सकते हैं. यूजर्स को रेलवे की अलग-अलग सर्विसेस के लिए अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी.
इस ऐप्लिकेशन में आपको R-Wallet भी मिलेगा. यूजर्स अपने अकाउंट को सिंपल mPIN या बायोमैट्रिक्स लॉगइन से एक्सेस कर पाएंगे.
अगर आप नए यूजर्स हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस ऐप पर आप सिंपल स्टेप्स में अपना अकाउंट क्रिएट कर पाएंगे.
बता दें कि इससे पहले रिजर्व और अनरिजर्व व प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अलग-अलग ऐप आते थे. अब ये सुविधा आपको एक ही जगह पर मिलेगी.