14 Oct 2025
Photo: Instagram/YogenShah
नीता अंबानी अपने छोटे बेटे की बहू राधिका मर्चेंट के साथ एक पार्टी में नजर आईं. यह दिवाली पार्टी मनीष मल्होत्रा की थी. सास और बहू की ग्रैंड एंट्री का वीडियो सामने आया है.
Photo: Instagram/YogenShah
वीडियो में राधिका अपनी सास का हाथ थामे नजर आईं. एंट्री के दौरान राधिका मर्चेंट के हाथ में एक खास स्मार्टफोन नजर आया है.
Photo: Instagram/YogenShah
राधिका मर्चेंट के हाथ में नजर आने वाले फोन के बैक पैनल पर मौजूद कैमरा कटआउट से पता चलता है कि यह iPhone Pro सीरीज हैंडसेट है.
Photo: Instagram/YogenShah
संभवतः यह iPhone 16 Pro Max है, जिसमें 6.9 Inch का डिस्प्ले मिलता है. उन्होंने अपने आईफोन पर कवर लगाया है, जो उनकी ड्रेस से मैच करता है.
Photo : Apple.com
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीता अंबानी और उनकी बहू राधिका मर्चेंट की ग्रैंड एंट्री के चर्चे हो रहे हैं. कई लोग उनके कपड़ों की भी तारीफ करते हुए दिखाई दिए.
Photo: Instagram/YogenShah
iPhone 16 Pro Max को बीते साल सितंबर में महीने में लॉन्च किया था. अब कंपनी इसको डिसकंटीन्यू कर चुकी है.
Photo : Apple.com
लॉन्चिंग के समय भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये थी, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये है, जिसमें 1TB स्टोरेज है. हालांकि अब कीमतें बदल चुकी हैं.
Photo : Apple.com
iPhone 16 Pro Max के अंदर Apple A18 Pro (3 nm) चिपसेट का यूज किया है.
Photo : Apple.com
iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है. सेकेंडरी कैमरा भी 48MP और तीसरा कैमरा 12MP का सेंसर है. सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया है.
Photo : Apple.com