ना करें फोन खरीदने की जल्दबाजी, जानिए कब मिलेगी बेस्ट डील 

06 Sep 2025

Credit: ITG

नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अभी जल्दबाजी ना करें. अगले कुछ दिनों में आपको ज्यादा बेहतर डील मिलेंगी.

मिलेगी ज्यादा बेहतर डील 

Credit: ITG

हम बात कर रहे हैं Flipkart और Amazon की आने वाली सेल की. फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज और ऐमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आ रही है. 

आने वाली हैं बंपर सेल 

Credit: ITG

दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने अपनी अपकमिंग सेल को टीज किया है. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही हैं.

जारी कर दिया है टीजर 

Credit: Unsplash

इस सेल से आप सैमसंग, वनप्लस, iPhone, iQOO, Xiaomi समेत तमाम ब्रांड्स के फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. 

सस्ते में खरीद पाएंगे फोन्स 

Credit: Unsplash

ना सिर्फ आपको फोन पर डिस्काउंट मिलेगा, बल्कि सेल में बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प मिलेगा. 

कई ऑफर मिलेंगे 

Credit: Unsplash

इस तरह से आप इन फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर iPhone खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो सेल का इंतजार करना ज्यादा बेहतर होगा. 

iPhone खरीदने का बेस्ट टाइम

Credit: ITG

9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ दूसरे iPhones की कीमतें कम हो सकती है. साथ ही सेल में एडिशनल डिस्काउंट मिल जाएगा.

लॉन्च होने वाला है iPhone 17

Credit: ITG

इन सभी ऑफर्स के साथ आपको साल की बेस्ट डील्स मिलेंगी. ऐसी डील्स आपको पूरे साल में शायद ही दोबारा मिलें.

दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर 

Credit: ITG

अगर आप नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अगले कुछ दिनों का इंतजार आपकी बड़ी बचत करवा सकता है.

हो सकती है बड़ी बचत 

Credit: PTI