Pixel 9a हुआ सस्ता, यहां इतनी रह गई है कीमत

4 Jan 2026

Photo: google.com

Google Pixel 9a स्मार्टफोन पर करीब 10 हजार रुपये का प्राइस कट हुआ है. बीते साल अप्रैल महीने में कंपनी ने इस हैंडसेट को लॉन्च किया था. 

Photo: google.com

Pixel 9a को बीते साल अप्रैल में 49,990 रुपये में लॉन्च किया था और अब इस हैंडसेट को काफी सस्ते में घर ला सकते हैं. Chroma Store पर इस हैंडसेट को बड़े प्राइस कट के साथ लिस्ट किया है. 

Photo: google.com

Pixel 9a को 39,999 रुपये में लिस्ट किया है. इसमें 8GB RAM और 256GB इटरनल स्टोरेज वेरिएंट आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा और कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. 

Photo: google.com

Pixel 9a के साथ 3 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके लिए यूजर्स को HDFC कार्ड का यूज करना होगा.

Photo: google.com

Pixel 9a में  6.3-inch Actua OLED डिस्प्ले का यूज किया है. इसमें 2700 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है. 

Photo: google.com

Pixel 9a  में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का यूज किया गया है. इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

Photo: google.com

Pixel 9a में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जबकि 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है.

Photo: google.com

Pixel 9a में 5000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 30 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. 

Photo: google.com

Pixel 9a  में  IP68 रेटिंग दी गई है, जो इसको डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाती है. इसमें फैमिली लिंक पेरेंट्स कंट्रोल भी मिलता है.  

Photo: google.com

Read Next