लॉन्च हुई भारत की पहली डिस्प्ले वाली Smart Ring, इतनी है कीमत

03 July 2025

Pebble ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Pebble Halo स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया है. 

स्मार्ट रिंग लॉन्च 

ब्रांड का दावा है कि ये भारत की पहली स्मार्ट रिंग है, जिसमें डिस्प्ले भी दिया गया है. Pebble का कहना है कि ये स्मार्ट रिंग कई काम कर सकती है. 

डिस्प्ले भी मिलेगा 

इसमें आपको हेल्थ ट्रैकिंग, टाइम डिस्प्ले और गेस्चर बेस्ड कंट्रोल मिलेंगे. ये डस्ट प्रूफ और स्प्लैश प्रूफ है. इसमें बनाने में स्टेनलेस स्टील यूज हुआ है.

ट्रैक कर पाएंगे हेल्थ 

स्मार्ट रिंग हार्ट रेट, स्पील मॉनिटरिंग और डेली एक्टिविटी को रिकॉर्ड करती है. इसके डिस्प्ले पर आपको स्लीप काउंट और दूरी डिटेल्स मिलेंगी. 

स्लीप काउंट भी पता चलेगा 

रिंग में आपको एक डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर आपको स्टेप काउंट, हार्ट रेट, टाइम और बैटरी लाइफ नजर आएगी.

डिस्प्ले पर मिलेंगी डिटेल्स 

इसमें गेस्चर कंट्रोल दिया गया है, जिसकी मदद से आप कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ कंपनी वायरलेस चार्जिंग डॉक दे रही है.

वायरलेस चार्जिंग मिलेगी 

कंपनी का कहना है कि इस स्मार्ट रिंग में नेक्स्ट जेन सेंसर, स्किन फेंड्रली मटेरियल और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गई है. 

स्किन फ्रेंडली मटेरियल मिलेगा 

इसे आप तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर में खरीद सकते हैं. ये रिंग 7 से 12 तक के साइज में उपलब्ध होगी.

तीन कलर ऑप्शन मिलेगा 

स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत ये रिंग 3,999 रुपये में मिल रहा है. इसे आप Flipkart और Pebble की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

कितनी है कीमत?