OnePlus का सबसे पावरफुल फोन लॉन्च, मिलेगी 7300mAh की बैटरी

14 Nov 2025

Photo: OnePlus

OnePlus ने भारत में अपना पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम OnePlus 15 है. इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर, 7300mAh की बैटरी समेत कई अच्छे फीचर्स दिए हैं.

OnePlus 15 भारत में लॉन्च 

Photo: OnePlus

OnePlus 15 में 6.78 inch का LTPO AMOLED पैनल दिया गया है. इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया है.

OnePlus 15 का डिस्प्ले 

Photo: OnePlus

OnePlus 15 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3 nm) चिपसेट का यूज किया है. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और Adreno 840 जीपीयू दिया है.

OnePlus 15 का प्रोसेसर 

Photo: OnePlus

OnePlus 15 में 12GB और 16GB Ram के ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही इसमें 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है.

रैम और स्टोरेज 

Photo: OnePlus

OnePlus 15 में 7300mAh की बैटरी मिलेगी. पहली बार ऐसा हुआ है कि कंपनी ने इतनी बड़ी बैटरी अपने फोन में दी है. वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है.

OnePlus 15 की बैटरी

Photo: OnePlus

OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. तीनों ही कैमरा सेंसर 50-50MP के सेंसर हैं.

OnePlus 15 का कैमरा सेटअप 

Photo: OnePlus

OnePlus 15 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया है. 

OnePlus 15 का सेल्फी कैमरा

Photo: OnePlus

OnePlus 15 की ड्यूरिबिलिटी के मद्देनजर इसमें IP68/IP69 रेटिंग दी गई है. यह इसको डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाती है. 

मजबूती का रखा है ध्यान 

Photo: OnePlus

OnePlus 15 को 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

कितनी है कीमत? 

Photo: OnePlus