OnePlus 13 हुआ सस्ता, कई हजार रुपये कम हुई कीमत 

17 Nov 2025

Photo: OnePlus

OnePlus 15 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. इसके साथ ही OnePlus 13 की कीमत घट गई है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. 

नया फोन हुआ लॉन्च

Photo: OnePlus

अगर आप कम बजट में एक स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो OnePlus 13 पर विचार कर सकते हैं. ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. 

Photo: OnePlus

OnePlus 13 को आप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं.

Photo: OnePlus

इस फोन को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर कंपनी ने लॉन्च किया था. हालांकि, इस वक्त ये 65,999 रुपये में ऐमेजॉन पर लिस्ट है. 

Photo: OnePlus

12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी है. यानी आप इसे 61,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. 

Photo: OnePlus

अगर आप पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं, तो डील और बेहतर हो जाएगी. खैर फोन फिलहाल 8000 रुपये के डिस्काउंट मिल रहा है.

Photo: OnePlus

OnePlus 13 एक दमदार फोन है. इसमें 6.82-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन Android 15 के साथ आता है.

Photo: OnePlus

डिवाइस Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6000mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग मिलती है. 

Photo: OnePlus

फोन 50MP + 50MP + 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

Photo: OnePlus