10 हजार रुपये सस्ता हुआ OnePlus 13, यहां मिल रहा ऑफर 

16 Dec 2025

Photo: OnePlus

नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ऐमेजॉन पर कुछ डिवाइसेस पर अच्छी डील मिल रही है. इसका आप फायदा उठा सकते हैं. 

ऐमेजॉन पर मिल रही डील

Photo: OnePlus

ऐसी ही एक डील OnePlus 13 पर मिल रही है, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. ये फोन 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. 

Photo: OnePlus

हालांकि, ऐमेजॉन पर ये स्मार्टफोन इस वक्त 63,999 रुपये में लिस्ट है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

Photo: OnePlus

इस फोन पर आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है. आप 4000 रुपये की बचत चुनिंदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कर सकते हैं. 

Photo: OnePlus

इस तरह से फोन की कीमत घटकर 59,999 रुपये हो जाती है. यानी आप फोन को लगभग 10 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. 

Photo: OnePlus

इस कीमत पर ये फोन अच्छा ऑप्शन है. वहीं OnePlus 15 की बात करें, तो कंपनी ने इसे 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.

Photo: OnePlus

ये फोन तीन कलर ऑप्शन और दो कॉन्फिग्रेशन में मिलता है. बेस वेरिएंट 12GB RAM और टॉप वेरिएंट 16GB RAM के साथ आता है. 

Photo: OnePlus

स्मार्टफोन 6.82-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है.

Photo: OnePlus

इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

Photo: OnePlus