04 July 2025
Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन के लॉन्च होते ही कंपनी के दूसरे फोन्स की कीमत में कटौती हो गई है.
हालांकि, ये कटौती आधिकारिक नहीं है. बल्कि आपको Flipkart पर डिस्काउंट मिलेगा. Nothing Phone 3a को आप सस्ते में खरीद सकते हैं.
Phone 3 की लॉन्चिंग के बाद इसकी कीमत कम हुई है. Nothing Phone 3a को कंपनी ने 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.
हालांकि, इस वक्त ये स्मार्टफोन Flipkart पर 24,999 रुपये में लिस्ट है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.
इस पर आपको 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट HDFC, ICICI बैंक और IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. यानी आप 5000 रुपये की बचत कर पाएंगे.
Nothing Phone 3a एक अच्छा ऑप्शन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस फोन में 6.77-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
फोन में 50MP का मेन लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें आपको Essentail Key भी मिलती है.