लॉन्चिंग के 3 महीने बाद आधे दाम में मिलेगा Nothing Phone 3, 45 हजार बचेंगे

17 Sep 2025

Photo: in.nothing.tech

Flipkart Big Billion Days की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है. सेल शुरू होने से पहले ही ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Nothing Phone 3 की डील्स को रिवील कर दिया है. 

आ रही Flipkart सेल 

Photo: in.nothing.tech

ऐसी ही कमाल की डील Nothing Phone 3 स्मार्टफोन पर मिल रही है.  फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ये फोन सस्ते में मिलेगा.

मिल रही कमाल की डील

Photo: in.nothing.tech

फ्लिपकार्ट ने Nothing Phone 3, Nothing Phone 3a, Phone 3a Pro और अन्य हैंडसेट पर मिलने वाली डील्स को टीज किया है. 

कई डील्स को किया टीज

Photo: in.nothing.tech

Nothing Phone 3 जुलाई में लॉन्च किया था और लॉन्चिंग के बस तीन महीने के अंदर ही एक बड़ा डिस्काउंट मिलने जा रहा है. 

जुलाई में हुआ था लॉन्च

Photo: in.nothing.tech

Nothing Phone 3 की लॉन्चिंग प्राइस भारत में 79,999 रुपये थी और तीन महीने के अंदर ही 45 हजार रुपये की कटौती के बाद 34,999 रुपये कीमत का ऐलान किया है.  

Nothing Phone 3 की कीमत

Photo: in.nothing.tech

Nothing Phone 3 में 6.67 inch का OLED पैनल दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें  4500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

Nothing Phone 3  के फीचर्स

Photo: in.nothing.tech

Nothing Phone 3 में Qualcomm SM8735 Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर का यूज किया है. इसके साथ 12GB Ram और 16GB Ram ऑप्शन मिलते हैं. 

मिलता है ये प्रोसेसर

Photo: in.nothing.tech

Nothing Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें तीनों ही सेंसर 50MP-50MP के हैं. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

Nothing Phone 3 का कैमरा 

Photo: in.nothing.tech

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 65W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलता है. 

Nothing Phone 3 की बैटरी 

Photo: in.nothing.tech