आधार पर बड़ा ऐलान, अब
घर बैठे अपडेट कर पाएंगे ये डिटेल्स
28 Jan 2026
Photo: PTI
सरकारी लाई नया ऐप
UIDAI ने नए आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया है. ये ऐप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा.
Photo: PTI
आप इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो mAadhaar ऐप पर नहीं मिलते हैं.
Photo: PTI
इस ऐप को मोबाइल फर्स्ट अप्रोच के साथ तैयार किया गया है. इसमें कई सारी आधार लिंक्ड सर्विसेस मिलती हैं.
Photo: ITG
इसकी मदद से आप अपने फोन नंबर को एडिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Photo: ITG
इसके अलावा आप अपने 5 फैमिली मेंबर्स को इसमें जोड़ सकते हैं. साथ ही आपको ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन का फीचर मिलेगा.
Photo: ITG
इसकी मदद सिटीजन आधार नंबर शेयर किए बिना अपनी आइडेंटिटी वेरिफाई कर सकेंगे. यानी आपको आधार नंबर शेयर नहीं करना होगा.
Photo: Getty Image
आपको सलेक्टिव आधार शेयर करने का विकल्प मिलेगा. इसकी मदद से आप तय कर पाएंगे कि आप कौन-कौन सी डिटेल्स शेयर करना चाहते हैं.
Photo: Getty Image
इस ऐप में एक QR कोड मिलेगा, जो ऑथराइज्ड टर्मिनल्स पर आपकी आइडेंटिटी को कन्फर्म करेगा. इसमें बायोमैट्रिक्स लॉक का फीचर मिलेगा.
Photo: Getty Image
यूजर्स लॉक को ऐप से रिमूव भी कर सकते हैं. ये ऐप 13 भाषाओं में मिलेगा. इसकी मदद से सिटीजन्स पिछले आधार ऑथेंटिकेशन को भी चेक कर सकते हैं.
Photo: Getty Image
Read Next
ये भी देखें
iPhone 18 की कीमत लीक, इतने में हो सकता है लॉन्च
Jio का सबसे सस्ता और सबसे महंगा रिचार्ज, इतनी है कीमत
पुरानी कार चलाते हैं? 3000 रुपये का ये डिवाइस देगा लग्जरी फील
रिपब्लिक डे सेल में iPhone 15 पर गजब ऑफर, बेहद कम हुई कीमत