18 Sep 2025
Photo: AI Generated
Nano Banana ट्रेंड लोगों के सिर चढ़ बोल रहा है. सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर बहुत से लोग अपनी फोटो को एकदम न्यू फॉर्मेट में तैयार करके शेयर कर रहे हैं.
Photo: AI Generated
Nano Banana के इस ट्रेंड का फायदा Google के Gemini AI App को मिला है. Gemini पर बीते दो सप्ताह में 2.3 करोड़ नए यूजर्स शामिल हुए हैं, ये जानकारी जेमिनाई एंड गूगल लैब्स के VP जोश वुडवार्ड ने दी है.
Photo: AI Generated
Gemini AI के अंदर हाल ही में Nano Banana को एड किया है, यह एक AI Image Editor है.
Photo: AI Generated
Gemini के Nano Banana फीचर का यूज करते हुए एक इमेज को अपलोड करना होता है.इसके बाद प्रॉम्प्ट देना होता है. फिर आपकी इमेज ऑटोमैटिक एडिट हो जाएगी.
Photo: AI Generated
Nano Banana की मदद से यूजर्स अपनी हेयर स्टाइल, कपड़ों का स्टाइल और बैकग्राउंड तक को चेंज कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स अपनी उम्र को ज्यादा करके भी इमेज बना सकते हैं.
Photo: AI Generated
Nano Banana की मदद से अपनी किसी भी फोटो का इस्तेमाल करके उसे सेलिब्रिटी के साथ यूज कर सकते हैं. ये सेल्फी फॉर्मेट में भी हो सकती है.
Photo: AI Generated
ऐप स्टोर चार्ट में Gemini की पॉपुलैरिटी की ग्राफ बढ़ा है. कई देशों में ये ChatGPT से भी आगे निकल चुका है, जिसमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली में पॉपुलर हुआ है.
Photo: AI Generated
भारत में भी इसकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हो रहा है, जिसकी जानकारी खुद वुडवार्ड ने शेयर की है. आने वाले दिनों में यहां भी बड़ा इजाफा देखने को मिल सकेगा.
Photo: AI Generated
आजकल Nano Banana का साड़ी लुक भी खूब चर्चा में है. सोशल मीडिया पर ढेरों यूजर्स इन फोटोग्राफ को शेयर कर रहे हैं.
Photo: AI Generated