16 June 2025
Credit: AI Image
स्मार्टफोन में आग लगने की नई घटना सामने आई है, जिसमें Motorola का एक हैंडसेट जलकर खाक हो गया है. ये जानकारी एक Youtube वीडियो से मिली है.
Credit: AI Image
Youtube पर टेक्निकल दोस्त ऑफिशियल ने एक रील्स में बताया है कि Moto Edge 50 खरीदने के 2 महीने के बाद ब्लास्ट हो गया. हालांकि हम इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करते हैं.
Credit: AI Image
वीडियो में दिखाया है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल में अचानक आग लग गई. इसके बाद एक पूरी तरह से जले हुए फोन को दिखाया और कहा कि अब फोन का हाल ऐसा हो गया है.
Credit: AI Image
स्मार्टफोन मालिक जब हैंडसेट को सर्विस सेंटर पर लेकर पहुंचे तो वहां के स्टाफ ने उस हैंडसेट को रिपेयर करने से मना कर दिया. इसके बाद यूजर्स ने कंपनी को ईमेल भी किया.
Credit: AI Image
वीडियो के मुताबिक, Motorola के इस हैंडसेट को मध्य प्रदेश के मुरैना से खरीदा था. फोन को EMI पर खरीदा गया था.
Credit: AI Image
स्मार्टफोन को खरीदे हुए अभी सिर्फ 2 महीने ही हुए थे कि यह फोन जलकर खाक हो गया. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
Credit: AI Image
मोबाइल में आग लगने की वजह तो नहीं बताई गई है. हालांकि वीडियो में ये जरूर दिखाया है कि चार्जिंग के दौरान लगे फोन में पहले धुआ निकला उसके बाद वह फोन ब्लास्ट हो गया.
Credit: AI Image
फोन में आग लगने की घटना एक कैमरे में कैद हो गई, जिसे Youtuber ने अपने चैनल पर शेयर किया है. इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.
Credit: AI Image
YouTube वीडियो पर Motorola की तरफ से कमेंट किया गया. इसके बाद Motorola ने घटना पर खेत व्यक्त किया और स्मार्टफोन मालिक की मदद करने की वादा किया.
Credit: AI Image