1 Jan 2026
Photo: Unsplash.com
स्मार्टफोन आज के समय में एक इंपोर्टेंट गैजेट है, जिसमें सीक्रेट्स, प्राइवेट फोटो और बैंकिंग डिटेल्स और ट्रांजैक्शन संबंधित OTP आते हैं.
Photo: Unsplash.com
स्मार्टफोन को अगर कोई हैक कर लेता है तो आशंका है कि वह सीक्रेट्स कॉल्स, मैसेज, OTP और बैंक खाते तक को खाली कर सकता है.
Photo: Unsplash.com
साइबर क्रिमिनल्स स्मार्टफोन को हैक करने के लिए ढेरों तरह की ट्रिक्स का यूज कर सकते हैं. हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप खुद को इस तरह की हैकिंग से बचा सकते हैं.
Photo: Unsplash.com
दरअसल, मोबाइल के लिए कुछ USSD कोड्स होते हैं, जिनकी मदद से स्मार्टफोन की कुछ सर्विस को चेक कर सकते हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं.
Photo: Unsplash.com
एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ओपन करें. इसके बाद डायलपैड को खोलें और *#21# नंबर को डायल करें और कॉलिंग बटन को दबाएं.
Photo: Unsplash.com
कॉलिंग बटन दबाते ही मोबाइल स्क्रीन पर कॉल फॉरवर्ड की डिटेल्स नजर आने लगेगी.
Photo: Unsplash.com
अगर किसी ने चोरी छिपे कॉल फॉरवर्ड किया है तो उसकी डिटेल्स भी मोबाइल स्क्रीन पर नजर आएगी. स्क्रीन पर लिखा होगा कि नोट फॉरवर्डेड.
Photo: Unsplash.com
फॉरवर्ड कॉल सर्विस को कैंसिल करना भी बहुत ही आसान है. इसके लिए मोबाइल से सिर्फ ##002# डायल करना होगा और कॉलिंग बटन दबाना होगा.
Photo: OnePlus
कुछ कंडिशनल फॉरवर्ड कॉल भी होते हैं, जैसे फोन बिजी होने, कॉल ना उठाने पर और मोबाइल आउट ऑफ रीज होने पर. इनके नंबर्स भी अलग-अलग हैं.
Photo: Unsplash.com