सरकारी एजेंसी ने बताए साइबर ठगों के 6 खतरनाक तरीके, ऐसे रहेंं सेफ

5 Nov 2025

Photo: Unsplash

सरकारी एजेंसी ने बताए साइबर ठगों के 6 बड़े तरीके, बताया कैसे रहेंं सेफ

साइबर ठगी के आपने कई केस के बारे में सुना या पढ़ा होगा. आम लोगों को साइबर ठगों से बचाने के लिए गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी I4C ने बचाव के तरीके बताए हैं

सेफ्टी के लिए दी जानकारी 

Photo: Unsplash

I4C एजेंसी ने साइबर ठगों के 6 बड़े तरीकों के बारे में बताया है, जिनकी मदद से वे अधिकतर लोगों को शिकार बनाते हैं. साथ ही इनसे कैसे बचा जाए उसके लिए भी सेफ्टी टिप्स दी हैं. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

बताया 6 कॉमन तरीके 

Photo: Unsplash

साइबर ठग खुद को पुलिस ऑफिसर बताते हैं. इसके बाद वे लोगों को गिरफ्तारी का डर दिखाते हैं और फिर रुपये ठगते हैं.बचाव के लिए जरूरी है कि आप ऐसे कॉल्स को तुरंत काट दें.

डिजिटल अरेस्ट 

Photo: AI Generated

साइबर ठग फेक हाई रिटर्न का लालच या फिर कुछ ही दिनों में रकम को दोगुना करने का लालच देते हैं. इसके लिए वे फेक वेबसाइट और ऐप्स भी तैयार करते हैं. बचाव के लिए हमेशा SEBI से वेरिफाइड प्लेटफॉर्म का यूज करें.

इनवेस्टमेंट स्कैम

Photo: AI Generated

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ढेरों स्कैम्स होते हैं, जहां लोगों को सिंपल से काम करने के बदले 100 रुपये क्लिक दिया जाता है. बचाव के लिए जल्दी अमीर बनाने वाले विज्ञापन आदि से दूर रहें. 

पार्ट टाइमजॉब स्कैम

Photo: AI Generated

साइबर स्कैमर्स फेक ऐप्स और पोर्टल तैयार करके इंस्टैंट लोन देने का वादा करते हैं. इसके बाद आपकी जरूरी डिटेल्स और बैंक डिटेल्स आदि को चोरी कर लेते हैं. हमेशा RBI/NBFC-वेरिफाइड लोन ऐप्स ही इंस्टॉल करें.

इंस्टैंट लोन स्कैम

Photo: AI Generated

साइबर ठगों से बचाव के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर्स से आने वाले लिंक्स और ऐप्स को इंस्टॉल करने से बचना. कई बार ठग ऐप्स और फर्जी लिंक का यूज करके OTP और बैंक डिटेल्स आदि का एक्सेस  ले लेते हैं.

अनजान ऐप्स-लिंक्स से सावधान 

Photo: AI Generated

बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया तक में सेंधमारी करने से हैकर्स और ठक ओटीपी आदि को एक्सेस करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए वे अलग-अलग ट्रिक्स का यूज करते हैं. बैंक खाते में वे सेंधमारी करेंगे. 

OTP चोरों से बचें 

Photo: AI Generated

साइबर ठगों से दूरी बनाने के लिए जरूरी है कि हमेशा ही अनजान सोर्स से आने वाले लिंक, कूपन आदि पर गौर ना करें. ये साइबर ठगों की चाल हो सकती है. 

कूपन आदि के चक्कर में ना पड़ें

Photo: AI Generated