ऐसी थी मंदिरा बेदी और राज कौशल की लव-स्टोरी
Photo Credit: rajkaushal Instagram
मंदिरा बेदी और राज कौशल की पहली मुलाकात साल 1996 में हुई थी.
उस समय राज बतौर चीफ असिस्टेंट एक ऐड के लिए ऑडिशन ले रहे थे और मंदिरी ऑडिशन देने पहुंची थीं.
मंदिरा टीवी शो 'शांति' में नजर आई थीं. फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' रिलीज हुई थी.
दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ. ऑडिशन के बाद दोनों का मिलना बढ़ गया.
केवल तीन मीटिंग में राज ने मंदिरा संग शादी करने का फैसला ले लिया था.
साल 1999 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. दोनों के कई कॉमन फ्रेंड्स हैं.
शादी के 12 साल बाद मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया.
अक्टूबर 2020 में राज और मंदिरा ने बेटी तारा को गोद लिया.
मंदिरा अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली फोटोज शेयर करती हैं.
राज कौशल का 30 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
जिगरी दोस्त के प्यार में थी TV की मशहूर एक्ट्रेस, सालों बाद हुआ ब्रेकअप! बोली- भटकी...
भारती की डिलीवरी के तुंरत बाद पति ने प्लान किया तीसरा बच्चा, नर्स से बोले- अगले साल बेटी...
धूल-मिट्टी से लथपथ सलमान, धोनी संग की खेती, दोस्ती देख इम्प्रेस फैंस
बॉलीवुड की पॉलिटिक्स में बुरे फंसे गोविंदा, 2-3 फिल्में नहीं हुईं रिलीज, पत्नी सुनीता का दावा