AI का कमाल!  अस्पताल का बिल 1.6 करोड़ से घटाकर 27 लाख किया

6 Nov 2025

Photo: Unsplash

AI ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. इस बार एक अमेरिकी शख्स के अस्पताल का बिल घटाकर आधे से भी कम कर दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

AI का कमाल 

Photo: Unsplash

दरअसल, यह मामला एक अमेरिकी अस्पताल का है. वहां एक शख्स की हार्ट अटैक के बाद मौत हो जाती है. अस्पताल ने उनके इलाज के लिए करीब 1.6 करोड़ रुपये का बिल बनाया.

अमेरिका का है मामला 

Photo: AI Generated

अस्पताल ने ये बिल उनके परिवार को दिया. इसके बाद जब उनसे पेमेंट करने को कहा गया तो उन्होंने पहले बिल को चेक किया. इसके लिए उन्होंने AI का सहारा लिया.  

AI से ठीक कराया बिल 

Photo: AI Generated

यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर बताया. उन्होंने अस्पताल का बिल एनालाइज करने के लिए Anthropic के AI ChatBot Claude की मदद ली. 

पोस्ट लिखकर दी जानकारी 

Photo: AI Generated

AI चैटबॉट ने जब पूरे बिल को रिव्यू किया तो वहां पाया गया कि बिलिंग में कई चीजों को दो बार जोड़ा था.

AI ने बिल में देखीं कई गड़बड़ी

Photo: Unsplash

पहले अस्पताल का बिल $1,95,000 (करीब 1.6 करोड़ रुपये) था, जो बाद में 33 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 27 लाख रुपये) में कर दिया.

घटकर 27 लाख हुआ 

Photo: Unsplash

AI चैटबॉट ने गलत बिलिंग कोडिंग को भी डिटेक्ट किया. साथ ही AI ने बताया कि अस्पताल ने मेडिकल बिलिंग नॉर्म्स को भी तोड़ा है. इसके बाद शख्स ने AI का यूज करते हुए एक लेटर लिखा. उस लेटर को अस्पताल को भेजा. 

गलत कोडिंग भी डिटेक्ट की 

Photo: AI Generated

यूजर्स ने अस्पताल को तुरंत बिल ठीक करने को कहा, नहीं तो उन्होंने कोर्ट तक जाने की धमकी दे डाली. इसके बाद अस्पातल ने अपनी गलती मानी. 

कोर्ट जाने की धमकी दी

Photo: PixaBay

इसके बाद अस्पताल ने अपनी गलती को माना और बिल में करेक्शन किया. इसके बाद 1.6 करोड़ रुपये का बिल घटकर 27 लाख रुपये हो गया.

अस्पताल ने सही किया बिल 

Photo: AI Generated