2 Sep 2025
Photo: PTI
भारत को आखिरकार अपना पहला 32 Bit सेमीकंडक्टर प्रोसेसर चिपसेट मिल गया. इस चिपसेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Semicon India 2025 के उद्घाटन के साथ अनवील किया.
Photo: X/@AshwiniVaishnaw
ISRO की लैब द्वारा डेवलप किए गए इस सेमीकंडक्टर का नाम विक्रम रखा गया है. यह 32Bit सेमीकंडक्टर प्रोसेसर चिप है. नोटः ये फोटो सांकेतिक है.
Photo: AI Generated
ISRO की टीम द्वारा डेवलप किए गए इस चिपसेट को इसरो के लॉन्च व्हीकल में यूज किया जाएगा, जो रॉकेट होते हैं. यह मुश्किल परिस्थितियों में भी आसानी से काम कर सकेगा.
Photo: AI Generated
विक्रम 32Bit चिपसेट का फेब्रिकेशन और पैकेजिंग का काम पंजाब के मोहाली में कंप्लीट किया गया है. इसरो इसके अलावा भी कई और चिपसेट तैयार कर रहा है.
Photo: AI Generated
Semicon India 2025 के उद्घाटन बाद प्रधानमंत्री ने इस चिपसेट को अनवील किया है. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं.
Photo: PTI
सेमीकंडक्टर चिप, असल में एक सर्किट बोर्ड होता है, जिसे कुछ खास काम को कंट्रोल्स करने के लिए डिजाइन किया जाता है. इसको इंटिग्रेटेड सर्किट (IC) या माइक्रोचिप भी कहते हैं.
Photo: AI Generated
Semicon India कॉन्फ्रेंस की शुरुआत साल 2022 में हुई थी. साल 2022 में कॉन्फ्रेंस बेंगलुरु में संपन्न हुई. इसके बाद 2023 में गांधीनगर और फिर 2024 में नोएडा में ये प्रोग्राम हुआ.
Photo: AI Generated
Semicon India 2025 तीन दिन तक चलने वाला प्रोग्राम है. इस कॉन्फ्रेंस में 33 से ज्यादा देशों से आईं कंपनियां और स्टार्टअप एग्जीबिशन्स लगाएंगी.
Photo: AI Generated
Semicon India 2025 का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने सेमीकंडक्टर चिपसेट को डिजिटल डायमंड बताया है.
Photo: AI Generated