18 Sep 2025
Photo: Lyne Originals
Lyne Originals ने अपने पार्टी स्पीकर्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पार्टी स्पीकर के साथ ही पावरबैंक भी लॉन्च किए हैं.
Photo: Lyne Originals
ब्रांड ने JukeBox Pro लाइन-अप को लॉन्च किया है. इस लाइन-अप में JukeBox 7 Pro, 8 Pro और 9 Pro शामिल हैं.
Photo: Lyne Originals
हर मॉडल में 360W तक का डीप-बास साउंड मल्टीपल बिल्ट-इन स्पीकर से मिलता है. इसमें TWS जैसा फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप दो स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं.
Photo: Lyne Originals
दो स्पीकर को साथ जोड़कर आप सराउंड साउंड क्रिएट कर सकते हैं. इसमें RGB लाइटिंग, रिमोट कंट्रोल और माइक मिलता है.
Photo: Lyne Originals
कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, TF कार्ड, MIC इनपुट और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है. इसका इस्तेमाल आप इनडोर और आउटडोर दोनों में कर सकते हैं.
Photo: Lyne Originals
स्पीकर्स में इन-बिल्ट बैटरी दी गई है, जिसकी वजह से आप पावर की चिंता किए बिना इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo: Lyne Originals
हर स्पीकर 3 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इनमें कंट्रोल पैनल भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल वॉल्यूम, लाइट और माइक कंट्रोल में कर सकते हैं.
Photo: Lyne Originals
JukeBox 7 Pro की कीमत 9449 रुपये, JukeBox 8 Pro को 18,399 रुपये और JukeBox 9 Pro को 14,799 रुपये में लॉन्च किया है.
Photo: Lyne Originals
इन डिवाइसेस को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. ब्रांड का कहना है कि ये उनके अब तक के सबसे प्रीमियम स्पीकर हैं.
Photo: Lyne Originals