Lyne ने लॉन्च किए दमदार पार्टी स्पीकर, इतने रुपये है कीमत

18 Sep 2025

Photo: Lyne Originals

Lyne Originals ने अपने पार्टी स्पीकर्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पार्टी स्पीकर के साथ ही पावरबैंक भी लॉन्च किए हैं. 

स्पीकर और पावर बैंक लॉन्च

Photo: Lyne Originals

ब्रांड ने JukeBox Pro लाइन-अप को लॉन्च किया है. इस लाइन-अप में JukeBox 7 Pro, 8 Pro और 9 Pro शामिल हैं. 

तीन स्पीकर लॉन्च किए हैं 

Photo: Lyne Originals

हर मॉडल में 360W तक का डीप-बास साउंड मल्टीपल बिल्ट-इन स्पीकर से मिलता है. इसमें TWS जैसा फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप दो स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं. 

मिलेंगे दमदार फीचर 

Photo: Lyne Originals

दो स्पीकर को साथ जोड़कर आप सराउंड साउंड क्रिएट कर सकते हैं. इसमें RGB लाइटिंग, रिमोट कंट्रोल और माइक मिलता है. 

रिमोट से कंट्रोल करेंगे 

Photo: Lyne Originals

कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, TF कार्ड, MIC इनपुट और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है. इसका इस्तेमाल आप इनडोर और आउटडोर दोनों में कर सकते हैं.

कनेक्टिविटी ऑप्शन क्या हैं 

Photo: Lyne Originals

स्पीकर्स में इन-बिल्ट बैटरी दी गई है, जिसकी वजह से आप पावर की चिंता किए बिना इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.

बैटरी भी दी गई है 

Photo: Lyne Originals

हर स्पीकर 3 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इनमें कंट्रोल पैनल भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल वॉल्यूम, लाइट और माइक कंट्रोल में कर सकते हैं.

तीन घंटे कर सकते हैं यूज 

Photo: Lyne Originals

JukeBox 7 Pro की कीमत 9449 रुपये, JukeBox 8 Pro को 18,399 रुपये और JukeBox 9 Pro को 14,799 रुपये में लॉन्च किया है. 

कितनी है कीमत? 

Photo: Lyne Originals

इन डिवाइसेस को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. ब्रांड का कहना है कि ये उनके अब तक के सबसे प्रीमियम स्पीकर हैं.

ब्रांड के सबसे पावरफुल स्पीकर हैं

Photo: Lyne Originals