29 Sep 2025
Photo: AI Generated
Amazon-Flipkart Sale के दौरान कई प्रोडक्ट, गैजेट और होम एप्लाइसेंस पर डिस्काउंट मिल रहा है. आज आपको सेल के दौरान मिल रहे सबसे सस्ते गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं.
Photo: Unsplash
Amazon-Flipkart Sale के दौरान बहुत से गैजेट 500 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं. इसमें ढेरों मोबाइल असेसरीज मौजूद हैं.
Photo: AI Generated
500 रुपये से कम कीमत में आने वाली सस्ती असेसरीज डेली यूज में काम आएंगी. इन्हें बस, ट्रेन और मेट्रो आदि में यूज कर सकेंगे.
Photo: AI Generated
ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल के दौरान के दौरान कुछ सस्ते इयरबड्स भी मौजूद हैं. यहां 300 या 400 रुपये में TWS खरीदे जा सकते हैं.
Photo: AI Generated
TWS अगर बार-बार गुम हो जाते हैं तो आप म्यूजिक सुनने या कॉलिंग के लिए नेकबैंड का यूज कर सकते हैं. ये भी 500 रुपये से कम कीमत में लिस्टेड हैं.
Photo: Amazon.in
ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल के दौरान पावर बैंक को खरीद सकते हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 500 रुपये से कम कीमत में कई ऑप्शन हैं. इनमें 10,000 mAh की बैटरी, लाइट इंडिकेटर, USB C पोर्ट कनेक्ट भी दिए हैं.
Photo: AI Generated
Amazon-Flipkart Sale के दौरान गैजेट क्लीनिंग टूल किट को खरीदा जा सकता है. इन किट की मदद से आप अपने फोन, लैपटॉप, कीबोर्ड और मॉनिटर आदि को क्लीन कर सकते हैं.
Photo: Amazon.in
ऐमेजॉन पर Nippo Spark Rechargeable टॉर्च मौजूद है. इसमें 1W LED टॉर्च के साथ साइज में भी एक 1.5 W का लाइट का यूज किया है.
Photo: Amazon.in
ऐमेजॉन पर 299 रुपये की कीमत में एक वैक्यूम क्लीनर लिस्टेड किया है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इसमें वैक्यूम क्लीनिंग, बेल्ट कटर और यह शीशा तोड़ने के भी काम आता है.
Photo: Amazon.in