Jio का बड़ा ऐलान, 9 रुपये में मिलेगा 99 रुपये का ये प्लान

09 Sep 2025

Credit: AFP

Jio ने खास ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी JioSaavn Pro प्लान का एक्सेस सस्ते में दे रही है. इसका फायदा कोई भी यूजर उठा सकता है. 

सस्ते में मिल रहा प्लान 

Credit: Getty Image

इस प्लान का फायदा किसी भी यूजर को मिलेगा, चाहे आपने इस सर्विस को सब्सक्राइबर कर रखा हो या नहीं. JioSaavn कंपनी का म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. 

सभी को मिलेगा एक्सेस 

Credit: Getty Image

कंपनी ने ऐलान किया है कि कंज्यूमर्स JioSaavn Pro प्लान को सिर्फ 9 रुपये में एक्सेस कर पाएंगे. ये प्लान 99 रुपये की मंथली कीमत पर आता है. 

9 रुपये में मिलेगा प्लान 

Credit: Getty Image

जियो ये ऑफर सीमित समय के लिए दे रहा है. ध्यान रहे कि आप दो महीने का प्लान ही 9 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. 

सीमित समय के लिए है ऑफर 

Credit: Getty Image

9 रुपये में आपको JioSaavn Pro  के सभी फीचर्स का एक्सेस मिलेगा. वहीं कंपनी 349 रुपये के प्लान के साथ इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस फ्री दे रही है.

ये भी है ऑफर 

Credit: Reuters

फिलहाल JioSaavn तीन तरह के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. सबसे सस्ता प्लान JioSaavn Pro Lite है, जो 5 रुपये प्रतिदिन या 19 रुपये हर हफ्ते की कीमत पर मिलता है. 

सबसे सस्ता प्लान 

Credit: Reuters

JioSaavn Pro का स्टूडेंट प्लान 49 रुपये में आता है. इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ अनलिमिटेड जियो ट्यून का एक्सेस मिलता है. 

49 रुपये का प्लान 

Credit: ITG

इसके बाद आता है JioSaavn Pro प्लान जिसके लिए आपको 99 रुपये मंथली खर्च करने होते हैं. अगर आपने ऑटो-पे एक्टिवेट किया है, तो आपको 89 रुपये देने होंगे. 

सबसे महंगा है प्लान 

Credit: ITG

कंपनी इस प्लान को सीमित समय के लिए 9 रुपये में ऑफर कर रही है. कंपनी JioTunes+ प्लान को 49 रुपये मंथली चार्ज पर ऑफर करती है.

9 रुपये में मिल रहा प्लान 

Credit: ITG