09 Sep 2025
Credit: AFP
Jio ने खास ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी JioSaavn Pro प्लान का एक्सेस सस्ते में दे रही है. इसका फायदा कोई भी यूजर उठा सकता है.
Credit: Getty Image
इस प्लान का फायदा किसी भी यूजर को मिलेगा, चाहे आपने इस सर्विस को सब्सक्राइबर कर रखा हो या नहीं. JioSaavn कंपनी का म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है.
Credit: Getty Image
कंपनी ने ऐलान किया है कि कंज्यूमर्स JioSaavn Pro प्लान को सिर्फ 9 रुपये में एक्सेस कर पाएंगे. ये प्लान 99 रुपये की मंथली कीमत पर आता है.
Credit: Getty Image
जियो ये ऑफर सीमित समय के लिए दे रहा है. ध्यान रहे कि आप दो महीने का प्लान ही 9 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
Credit: Getty Image
9 रुपये में आपको JioSaavn Pro के सभी फीचर्स का एक्सेस मिलेगा. वहीं कंपनी 349 रुपये के प्लान के साथ इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस फ्री दे रही है.
Credit: Reuters
फिलहाल JioSaavn तीन तरह के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. सबसे सस्ता प्लान JioSaavn Pro Lite है, जो 5 रुपये प्रतिदिन या 19 रुपये हर हफ्ते की कीमत पर मिलता है.
Credit: Reuters
JioSaavn Pro का स्टूडेंट प्लान 49 रुपये में आता है. इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ अनलिमिटेड जियो ट्यून का एक्सेस मिलता है.
Credit: ITG
इसके बाद आता है JioSaavn Pro प्लान जिसके लिए आपको 99 रुपये मंथली खर्च करने होते हैं. अगर आपने ऑटो-पे एक्टिवेट किया है, तो आपको 89 रुपये देने होंगे.
Credit: ITG
कंपनी इस प्लान को सीमित समय के लिए 9 रुपये में ऑफर कर रही है. कंपनी JioTunes+ प्लान को 49 रुपये मंथली चार्ज पर ऑफर करती है.
Credit: ITG