400 रुपये से कम में एक साल का प्लान, Jio लाया खास ऑफर 

23 Oct 2025

Photo: AFP

Jio के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान का विकल्प मिलता है. कंपनी अलग-अलग सर्विसेस के साथ भी अपने प्लान्स ऑफर करती है. 

कई विकल्प मिलते हैं 

Photo: AFP

कंपनी के पोर्टफोलियो में एंटरटेनमेंट प्लान्स से लेकर वैल्यू प्लान्स तक शामिल हैं. कंपनी कुछ खास ऑफर भी लेकर आती है. 

खास ऑफर भी मिलते हैं 

Photo: AFP

ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं. ये प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें आपको टेलीकॉम सर्विसेस नहीं मिलती है. 

एक साल की वैलिडिटी मिलेगी 

Photo: Getty Image

हम बात कर रहे हैं JioSaavn Pro प्लान की. इस प्लेटफॉर्म का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन आपको सिर्फ 399 रुपये में मिल सकता है.

कितने रुपये का है प्लान?  

Photo: Getty Image

वैसे तो इस प्लेटफॉर्म का एक साल का सब्सक्रिप्शन 749 रुपये में आता है. मगर नए प्लान के तहत कंपनी इसे 399 रुपये में ऑफर कर रही है. 

ओरिजनल प्लान कितने का है?  

Photo: Getty Image

हालांकि, इस प्लान के साथ कुछ शर्तें भी हैं. पहले तो ये प्लान सीमित समय के लिए है. दूसरा इसका फायदा चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा. 

कुछ बातों का रखना होगा ध्यान 

Photo: Getty Image

कंपनी JioSaavn Pro का 399 रुपये का प्लान सिर्फ उन कंज्यूमर्स को ऑफर कर रही है, जिन्होंने पिछले 12 महीने में इसका सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. 

पूरी करनी होगी ये शर्त

Photo: Reuters

JioSaavn Pro के तहत आपको ऐड फ्री म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा. इस प्लेटफॉर्म पर पॉडकास्ट से लेकर गाने तक आप सुन सकते हैं. 

क्या सर्विस मिलती है?  

Photo: Reuters

रिलायंस जियो ने 2018 में Saavn को Jio Music के साथ मर्ज कर दिया था. अगर आप ऐड-फ्री म्यूजिक एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं.

किसके लिए है ये प्लान?  

Photo: AFP