Jio लाया नया प्लान, सिर्फ 79 रुपये में पूरे महीने मिलेगी ये सर्विस 

20 Jan 2026

Photo: ITG

देश के सबसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar ने अपने मंथली प्लान्स का ऐलान किया है. अब तक कंपनी क्वार्टरली और ऐनुअल प्लान्स ऑफर करती थी.

मिलेगा मंथली प्लान 

Photo: ITG

कंपनी ने तीनों ही सब्सक्रिप्शन्स टीयर के लिए मंथली प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है. यानी अब यूजर्स के पास मंथली, क्वार्टरली और ऐनुअल प्लान्स होंगे. 

Photo: ITG

JioHotstar ने इस पर कहा है कि नया स्ट्रक्चर यूजर्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देगा. क्वार्टरली और ऐनुअल प्लान्स के साथ यूजर्स को मंथली ऑप्शन भी मिलेगा. 

Photo: ITG

JioHotstar को करोड़ों बार डाउनलोड किया गया है. नए बदलाव के बाद कंपनी के प्लान्स की शुरुआत 79 रुपये से होती है. 

Photo: ITG

इस कीमत में आपको JioHotstar का एक महीने का मोबाइल प्लान मिलेगा. तीन महीने के लिए कंज्यूमर्स को 149 रुपये खर्च करने होंगे.

Photo: ITG

वहीं JioHotstar Mobile के ऐनुअल प्लान की कीमत 499 रुपये है. इसके अलावा कंपनी सुपर और प्रीमियम प्लान ऑफर करती है. 

Photo: ITG

JioHotstar सुपर प्लान 149 रुपये में मंथली, 349 रुपये में क्वार्टरली और 1099 रुपये में पूरे साल के लिए मिलेगा.

Photo: ITG

वहीं प्रीमियम प्लान की शुरुआत 299 रुपये से होती है, जिसमें आपको एक महीने का एक्सेस मिलेगा. क्वार्टरली प्लान 699 रुपये का है.

Photo: ITG

JioHotstar Premium का ऐनुअल प्लान 2199 रुपये का है. तीनों ही प्लान्स में आपको अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं.

Photo: ITG

Read Next