19, 22 और 23 रुपये के प्लान, खास हैं Jio-Airtel और Vi के ये रिचार्ज

05 July 2025

Credit: AI Image

Jio, Airtel और Vi तीनों के ही पोर्टफोलियो में 1 दिन की वैलिडिटी वाला डेटा वाउचर मिल जाएगा. यानी आपको सिर्फ एक दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

कई ऑप्शन मिलते हैं 

Credit: AI Image

तीनों ही कंपनियों के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान मिलेंगे. मगर एक दिन के लिए डेटा चाहिए हो, तो विकल्प कम हो जाते हैं. 

एक दिन का प्लान 

सबसे पहले बात करते हैं Airtel की, तो इसमें आपको 22 रुपये का रिचार्ज प्लान मिलता है. ये प्लान 1GB डेटा ऑफर करता है. 

Airtel का प्लान 

ये प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. ध्यान रहे कि आप दिन में कभी भी रिचार्ज करें, लेकिन वैलिडिटी उसी दिन खत्म हो जाएगी. 

1 दिन के लिए मिलेगा डेटा

जियो की बात करें, तो कंपनी 19 रुपये का प्लान ऑफर करती है. इसमें आपको 1GB डेटा पूरी वैलिडिटी यानी 1 दिन के लिए मिलेगा. 

Jio का रिचार्ज 

ये प्लान एयरटेल और Vi के मुकाबले सस्ता है. अगर आप एक दिन में डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो बचा हुआ डेटा एक्सपायर हो जाएगा. 

सस्ता है प्लान 

तीनों में सबसे महंगा प्लान Vi का है. कंपनी 23 रुपये में एक दिन की वैलिडिटी के लिए 1GB डेटा ऑफर कर रही है.

Vi यूजर्स को खर्च करने होंगे इतने

ये प्लान भी मिड नाइट को खत्म हो जाता है. ध्यान रहे कि इन सभी प्लान्स को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. 

मिड नाइड में होगा खत्म 

अगर तीनों कंपनियों के प्लान पर नजर डालेंगे, तो आप पाएंगे कि सबसे सस्ती सर्विस जियो की है. वहीं Vi का प्लान सबसे महंगा है. 

किसकी सर्विस सस्ती है?