Jio का खास ऑफर, ₹100 में मिलेगा 299 रुपये वाले प्लान का मजा

29 Aug 2025

Credit: AI Generated

Jio के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ खास प्लान ऑफर करती है. ऐसे ही एक प्लान की आज हम चर्चा कर रहे हैं. 

कई प्लान्स मिलते हैं 

Credit: ITG

हम बात कर रहे हैं जियो के 100 रुपये के प्लान की. ये कंपनी का स्पेशल प्लान है, जो आपको 100 रुपये में 299 रुपये वाला बेनिफिट ऑफर करता है. 

कितने रुपये का है प्लान?

Credit: ITG

कंपनी ने इस प्लान को JioHotstar डेटा पैक नाम दिया है. ये प्लान खास जियोहॉस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. 

खास है ये प्लान 

Credit: ITG

जियो के इस प्लान में आपको 5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा आपको 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ JioHotstar का एक्सेस मिलता है.

5GB डेटा मिलेगा 

Credit: ITG

इस प्लान के साथ मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन मोबाइल और टीवी दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम करेगा. ये प्लान सिर्फ डेटा और OTT बेनिफिट के साथ आता है. 

JioHotstar यूज कर पाएंगे 

Credit: ITG

जियो के इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा. 

कुछ बातों का रखना होगा ध्यान

Credit: ITG

अगर आप मंथली प्लान यूजर हैं, तो आपको अपना मंथली प्लान खत्म होने के 48 घंटे में उसे वापस रिचार्ज करना होगा. इससे JioHotstar का एक्सेस जारी रहेगा.

48 घंटे में करना होगा रिचार्ज 

Credit: ITG

अगर आप लंबी वैलिडिटी का प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको 90 दिनों तक JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता रहेगा.

90 दिनों तक मिलेगा एक्सेस 

Credit: ITG

बता दें कि JioHotstar का टीवी वाला प्लान 299 रुपये में तीन महीने की वैलिडिटी देता है. जियो के प्लान में मिल रहा एक्सेस सिर्फ एक डिवाइस पर काम करेगा.

299 वाले प्लान का मजा

Credit: JIO