24 Aug 2025
Credit: ITG
Jio अपने प्रीपेड यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है. कंज्यूमर्स तीन महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के हासिल कर सकते हैं.
Credit: ITG
ये ऑफर सीमित समय के लिए है. जियो सावन प्रो कंपनी के म्यूजिक ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, जिसे आप MyJio App के जरिए एक्सेस कर सकते हैं.
Credit: ITG
ये ऑफर प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों कंज्यूमर्स के लिए है, जिसे आप इस महीने के अंत तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: ITG
JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के तहत आपको ऐड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग, अनलिमिटेड डाउनलोड, JioTune का अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा.
Credit: ITG
बता दें कि JioSaavn Pro का मंथली सब्सक्रिप्शन 89 रुपये में आता है. आसानी से आप इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं.
Credit: ITG
इस सब्सक्रिप्शन के लिए आपको MyJio ऐप पर जाना होगा. यहां आपको Offers Store के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Credit: ITG
इसके बाद आपको JioSaavn Pro - 3 Months Free के बैनर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कोड जनरेट होगा.
Credit: ITG
इस कोड को आप JioSaavn के ऐप या वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं. ये ऑफर 31 अगस्त तक ही मिलेगा.
Credit: ITG
भारत में जियो सावन का सब्सक्रिप्शन 89 रुपये से शुरू होता है. हालांकि, स्टूडेंट्स को ये सब्सक्रिप्शन 49 रुपये की कीमत पर मिलता है.
Credit: Jio