Jio का खास ऑफर, फ्री मिल रहा तीन महीने का सब्सक्रिप्शन 

24 Aug 2025

Credit: ITG

Jio अपने प्रीपेड यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है. कंज्यूमर्स तीन महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के हासिल कर सकते हैं.

मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

Credit: ITG

ये ऑफर सीमित समय के लिए है. जियो सावन प्रो कंपनी के म्यूजिक ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, जिसे आप MyJio App के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. 

सीमित समय के लिए है ऑफर 

Credit: ITG

ये ऑफर प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों कंज्यूमर्स के लिए है, जिसे आप इस महीने के अंत तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सभी यूजर्स को मिलेगा बेनिफिट

Credit: ITG

JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के तहत आपको ऐड-फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग, अनलिमिटेड डाउनलोड, JioTune का अनलिमिटेड एक्सेस मिलेगा. 

क्या-क्या मिलेगा?

Credit: ITG

बता दें कि JioSaavn Pro का मंथली सब्सक्रिप्शन 89 रुपये में आता है. आसानी से आप इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं.

कितने का है सब्सक्रिप्शन?

Credit: ITG

इस सब्सक्रिप्शन के लिए आपको MyJio ऐप पर जाना होगा. यहां आपको Offers Store के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 

कैसे मिलेगा एक्सेस? 

Credit: ITG

इसके बाद आपको JioSaavn Pro - 3 Months Free के बैनर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कोड जनरेट होगा.

मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन 

Credit: ITG

इस कोड को आप JioSaavn के ऐप या वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं. ये ऑफर 31 अगस्त तक ही मिलेगा.

कब तक है ऑप्शन? 

Credit: ITG

भारत में जियो सावन का सब्सक्रिप्शन 89 रुपये से शुरू होता है. हालांकि, स्टूडेंट्स को ये सब्सक्रिप्शन 49 रुपये की कीमत पर मिलता है.

कितने का है प्लान?

Credit: Jio