Jio लाया स्पेशल प्लान्स, अनलिमिडेट डेटा और कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

19 June 2025

Jio ने KRAFTON के साथ पार्टनरशिप में दो नए प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. ये गेमिंग रिचार्ज पैक हैं, जो खास तौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर लॉन्ंच किए गए हैंं. 

दो प्लान्स किए हैं लॉन्च 

कंपनी के गेमिंग प्लान्स में 1.5GB डेली डेटा, एक्स्ट्रा 5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी. हर रिचार्ज में BGMI को लेकर स्पेशल कोड होगा.

क्या-क्या मिलता है?  

इस कोड का इस्तेमाल आप इन-गेम आइटम्स को हासिल करने में कर सकते हैं. क्लाउड गेमिंग के तहत कंपनी 500+ प्रीमियम क्लाउड गेम्स ऑफर कर रही है.

कहां कर सकते हैं यूज? 

इन गेम्स को आप फोन, वेब, टीवी या जियो सेट-टॉप बॉक्स पर बिना डाउनलोड किए या कंसोल के खेल सकते हैं.

क्या होगा फायदा? 

कंपनी ने 495 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जो 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है. इसमें आपको 5GB एडिशनल डेटा मिलेगा.

कितने रुपये का है प्लान? 

इसके अलावा कंपनी अनलिमिटेड कॉल्स, BGMI स्किन, जियो गेम्स क्लाउड का एक्सेस 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए दे रही है.

क्या हैं बेनिफिट्स? 

वहीं 545 रुपये के जियो प्लान की बात करें, तो इसमें आपको Unlimited 5G डेटा, 2GB डेली डेटा और 5GB का एडिशनल डेटा मिलता है. 

दूसरा प्लान भी किया है लॉन्च 

रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, BGMI स्किन और JioGames Cloud का एक्सेस 28 दिनों के लिए मिलता है. 

28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

दोनों ही प्लान्स में आपको JioHotstar का 90 दिनों का एक्सेस और 28 दिनों का FanCode का एक्सेस मिलेगा. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं