26 Oct 2025
Photo: ITG
Jio के पास ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, लेकिन आज आपको एक फैमिली प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Photo: ITG
Jio का ये फैमिली प्लान पोस्टपेड है. ऑफिशियल पोर्टल पर 449 रुपये में लिस्टेड है. इसमें टोटल 4 सिम कार्ड का यूज किया जा सकेगा.
Photo: ITG
Jio का पोस्टपेड प्लान 449 रुपये है, जिसमें के साथ 3 सिम तक एड ऑन की जा सकती हैं. अब सवाल आता है कि बिल कितना आएगा और क्या बेनेफिट्स मिलेंगे.
Photo: AI Generated
Jio के 449 रुपये के प्लान में 75GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. इस प्लान के साथ डेली 100 SMS का एक्सेस मिलते हैं.
Photo: ITG
Jio के 449 रुपये के पोस्टपेड प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है.
Photo: ITG
जियो पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, 449 रुपये के प्लान में सिम एड ऑन करने पर 150 रुपये मंथली चार्ज एक्स्ट्रा लगेगा.
Photo: AI Generated
सिम एड ऑन पर प्रति सिम 10GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. टोटल 3 सिम एड ऑन कराने के बाद टोटल 105GB डेटा मिलेगा.
Photo: AI Generated
जियो के इस प्लान के साथ 2 महीने के लिए JioHome का फ्री ट्रायल मिलेगा.
Photo: AI Generated
जियो के इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को मोबाइल और टीवी का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए मुफ्त में मिलेगा.
Photo: ITG