Jio का खास प्लान, 4 सिम को मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS

26 Sep 2025

Photo : ITG

Jio के पास वैसे तो ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, लेकिन आज आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Jio का खास प्लान

Photo : ITG

Jio का फैमिली प्लान है, जो ऑफिशियल पोर्टल पर 449 रुपये में लिस्टेड है. इस प्लान के तहत टोटल 4 सिम को इस्तेमाल किया जा सकेगा. जानते हैं कैसे.

फैमिली प्लान से होगा फायदा

Photo : ITG

Jio के 449 रुपये के पोस्टपेड प्लान में सिम एड ऑन की सर्विस मिलती है. इसमें मैक्सिमम 3 सिम को शामिल किया जा सकेगा.

Jio का खास ऑपर 

Photo : ITG

Jio के 449 रुपये के प्लान में सिंगल सिम का सपोर्ट मिलता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 75GB डेटा और SMS का एक्सेस मिलता है.

कितनी होगी कीमत? 

Photo: AI Generated

Jio के 449 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ जब किसी सिम को Add-on करेंगे तो 150 रुपये एक सिम का एड होगा. तीन सिम एड करने पर 450 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. 

Add-on का चार्ज

Photo: AI Generated

Jio के फैमिली प्लान में अगर तीन सिम और एड कर लेते हैं. इसके बाद सभी टैक्स के बाद करीब 1 हजार रुपये से अधिक का बिल चुकाना होगा.

कितना आएगा बिल 

Photo: AI Generated

Jio के फैमिली प्लान 449 में एक एड ऑन करने पर एडिशनल 5GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. तीन सिम एड करने के बाद आपको 90GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. 

एड ऑन पर मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा 

Photo : ITG

Jio के फैमिली प्लान के तहत यूजर्स को 100 SMS डेली एक्सेस करने को मिलेंगे. ये जानकारी जियो पोर्टल पर लिस्टेड है. 

मिलेंगे SMS 

Photo : ITG

Jio अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ 9वीं एनिवर्सिरी सेलिब्रिशन के तहत खास ऑफर दे रहा है. ये ऑफर्स Zomato, Ajio और ईजी मेक माय ट्रिप पर उठा सकेंगे.  

एनिवर्सरी ऑफर्स 

Photo : ITG