14 Nov 2025
Photo: ITG
Jio के पोर्टफोलियों में कई प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज आपको एक खास प्लान बताने जा रहे हैं.
Photo: ITG
Jio का एक पोस्टपेड प्लान 449 रुपये का है, जिसमें शर्तों के साथ टोटल 4 सिम को चला सकेंगे. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Photo: ITG
Jio पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि 449 रुपये में फैमिली प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स मिलेंगे.
Photo: ITG
Jio के 449 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें रोमिंग भी शामिल है.
Photo: ITG
Jio के 449 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 75 GB डेटा मिलेगा. सिम एड ऑन करने पर यूजर्स को 5GB प्रति सिम मिलेगा. 3 सिम एड ऑन पर टोटल 90GB डेटा मिलेगा.
Photo: ITG
Jio के 449 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS मिलते हैं.
Photo: ITG
Jio के 449 रुपये के पोस्टपेड प्लान में एक साइकल की वैलिडिटी मिलती है. इसका मतलब है कि यूजर्स को पूरे एक महीने की वैलिडिटी मिलती है.
Photo: ITG
Jio के 449 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को सिर्फ 1 सिम मिलती है. एक सिम एड ऑन पर 150 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा.
Photo: AI Generated
Jio के इस प्लान में यूजर्स को Jio TV और JioAI Cloud का एक्सेस करने को मिलेगा. JioAICloud के तहत फ्री 50GB स्टोरेज मिलेगी.
Photo: AI Generated