Jio का खास प्लान, चलेंगी 4 SIM, बस इतनी है कीमत 

14 Nov 2025

Photo: ITG

Jio के पोर्टफोलियों में कई प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज आपको एक खास प्लान बताने जा रहे हैं. 

Jio के पास ढेरों रिचार्ज 

Photo: ITG

Jio का एक पोस्टपेड प्लान 449 रुपये का है, जिसमें शर्तों के साथ टोटल 4 सिम को चला सकेंगे. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

449 रुपये का प्लान

Photo: ITG

Jio पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि 449 रुपये में फैमिली प्लान है. इस प्लान में यूजर्स को ढेरों बेनेफिट्स मिलेंगे.

ढेरों बेनेफिट्स मिलेंगे

Photo: ITG

Jio के 449 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें रोमिंग भी शामिल है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग  

Photo: ITG

Jio के 449 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 75 GB डेटा मिलेगा. सिम एड ऑन करने पर यूजर्स को 5GB प्रति सिम मिलेगा. 3 सिम एड ऑन पर टोटल 90GB डेटा मिलेगा. 

मिलेगा इतना डेटा 

Photo: ITG

Jio के 449 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS मिलते हैं. 

डेली मिलेंगे SMS

Photo: ITG

Jio के 449 रुपये के पोस्टपेड प्लान में एक साइकल की वैलिडिटी मिलती है. इसका मतलब है कि यूजर्स को पूरे एक महीने की वैलिडिटी मिलती है.

कितने दिन की वैलिडिटी

Photo: ITG

Jio के 449 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को सिर्फ 1 सिम मिलती है. एक सिम एड ऑन पर 150 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. 

ऐसे होंगी सिम एड ऑन

Photo: AI Generated

Jio के इस प्लान में यूजर्स को Jio TV और JioAI Cloud का एक्सेस करने को मिलेगा. JioAICloud के तहत  फ्री 50GB स्टोरेज मिलेगी. 

ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस 

Photo: AI Generated