28 Jan 2026
Photo: ITG
Jio के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. जियो के ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड दो खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Photo: ITG
Jio के दो डेटा पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक सबसे सस्ता डेटा पैक है और दूसरा सबसे महंगा डेटा पैक है.
Photo: ITG
Jio के सबसे सस्ते और सबसे महंगे डेटा पैक रिचार्ज प्लान में 300 रुपये से अधिक का अंतर है.
Photo: ITG
Jio का सबसे सस्ता डेटा पैक रिचार्ज प्लान 11 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 1 घंटे की वैलिडिटी और अनलिमिटेड डेटा है.
Credit: Credit name
Jio का 359 रुपये का रिचार्ज सबसे महंगा डेटा पैक है. इस पैक में पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
Credit: Credit name
Jio के 359 रुपये रिचार्ज प्लान में यूजर्स को टोटल 50 GB एक्सेस मिलेगा. इसके लिए आपके पास पहले से कोई सर्विस रिचार्ज होना चाहिए.
Photo: Getty
Jio का डेटा पैक उन लोगों के लिए सबसे कारगर है, जिनको तुरंत एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत होता है.
Photo: Getty
बहुत से लोग प्रीपेड प्लान का यूज करते हैं, जिनमें डेली डेटा लिमिट होती है. कई बार जरूरी काम के लिए इंटरनेट डेटा की जरूरत होती है.
Photo: AFP
इंटरनेट डेटा की जरूरत को पूरा करने के लिए डेटा पैक के साथ रिचार्ज करा सकते हैं. बिना इंटरनेट के भी MyJioApp का यूज किया जा सकता है.
Photo: ITG