Jio का 3 महीने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, बस इतनी है कीमत 

30 Nov 2025

Photo: ITG

Jio पोर्टल और माय जियो ऐप पर 84 दिन (करब 3 महीने ) तक चलने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज दिया है.

Photo: ITG

Jio के प्लान की कीमत 448 रुपये है, जो 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज है.

Photo: ITG

Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल, STD कॉलिंग और रोमिंग शामिल है.

Photo: ITG

Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान में टोटल  1000SMS का एक्सेस मिलेगा. इन्हें 84 दिन के अंदर कभी भी यूज कर सकते हैं.

Photo: ITG

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को इंटरनेट डेटा का एक्सेस नहीं मिलेगा. यह बिना इंटरनेट डेटा वाला प्लान है. 

Photo: ITG

Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान उन लोगों के यूजफुल है, जिनके घर में वाईफाई और ऑफिस में भी वाईफाई है. इसके अलावा वह कहीं बाहर नहीं जाते हैं. 

Photo: ITG

Jio के 448 रुपये के रिचार्ज प्लान का फायदा एक स्मार्टफोन में डुअल सिम चलाते हैं, उनको मिलेगा. 

Photo: ITG

Jio के 448 रुपये के रिचार्ज में Jio TV का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलता है. इसकी मदद से लाइव टीवी, OTT आदि का एक्सेस कर सकते हैं.

Photo: ITG

Jio के इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को JioAICloud का भी एक्सेस मिलेगा. यह एक क्लाउड स्टोरेज है, जिसमें कुछ स्पेस JIo यूजर्स को कॉम्प्लीमेंट्री मिलता है. 

Photo: ITG