Jio ने लॉन्च किया खास ऑफर, 349 रुपये में मिलेगी 3000 की सर्विस

05 Sep 2025

Credit: AFP

भारतीय बाजार में जियो के 9 साल पूरे हो रहे हैं. 5 सितंबर को कंपनी अपनी 9वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है. कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच गई है. 

Jio के 9 साल पूरे 

Credit: Getty Image

इस मौके पर कंपनी ने एक खास ऑफर पेश किया है. ये ऑफर 3000 रुपये के एडिशनल वाउचर बेनिफिट्स के साथ आएगा. 

3000 का बेनिफिट मिलेगा 

Credit: Getty Image

कंपनी ने 349 रुपये के प्लान का ऐलान किया है, जो 5 सितंबर से उपलब्ध होगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और डेली 100 SMS मिलेंगे. 

349 रुपये का है प्लान 

Credit: Getty Image

जियो की मानें, तो 349 रुपये के सेलिब्रेशन प्लान के साथ 3000 रुपये के सेलिब्रेशन वाउचर बंडल होंगे. कंज्यूमर्स को एडिशनल बेनिफिट्स मिलेंगे. 

मिलेंगे एडिशनल बेनिफिट्स 

Credit: Getty Image

इस प्लान के साथ ब्रांड JioHotstar और JioSaavn Pro का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है.

फ्री सब्सक्रिप्शन 

Credit: Getty Image

प्रीपेड यूजर्स को तीन महीने का Zomato Gold, Netmeds First का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन, Reliance Digital पर 100 परसेंट तक का कैशबैक मिलेगा. 

100 परसेंट तक कैशबैक 

Credit: Reuters

इसके अलावा Ajio फैशन डील्स, EaseMyTrip पर ट्रैवल बेनिफिट्स और JioHome का दो महीने का फ्री ट्रायल मिलेगा. 

फ्री ट्रायल मिलेगा 

Credit: Reuters

इन सब के अलावा जियो ने एनिवर्सरी विकेंड का ऐलान किया है, जो 5 सितंबर से 7 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान सभी जियो 5G यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री मिलेगा. 

एनिवर्सरी विकेंड का ऐलान

Credit: ITG

4G फोन यूजर्स भी अनलिमिटेड 4G डेटा यूज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 39 रुपये का ऐड-ऑन खरीदना होगा.

4G वालों को भी मिलेगा फायदा

Credit: ITG